वल्लभनगर विधायक डांगी मिले , जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चावल्लभनगर।।वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जयपुर स्थित आवास पर मिलें, और दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी, विधायक डांगी ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री के नाम मिले ज्ञापन सौंपे और निराकरण का आग्रह किया, साथ ही वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के शिलान्यास व लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से समय मांगा जिस पर मुख्यमंत्री शर्मा ने जल्द ही समय तय कर वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र आने का आश्वासन दिया, विधायक डांगी ने आगामी कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र में कई बड़े विकास कार्यों को लेकर लंबी चर्चा की जिस पर मुख्यमंत्री ने सभी कार्यों को प्राथमिकता से करवाने का आश्वासन दिया।

News Image
error: Content is protected !!