विद्युत अपग्रेड स्टेशन को हटाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन विधायक डांगी को दिया,विधायक ने सब ग्रिड स्टेशन हटाने का दिया आश्वासन

मेवाड़ी खबर@ टीम खेरोदा खेरोदा कस्बे में गुरुवार को ग्रामीणों ने 765 विद्युत अपग्रेड स्टेशन को हटाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक उदय लाल डांगी को खेरोदा बस स्टैंड पर ज्ञापन दिया। इससे पहले विधायक का गर्मजोशी के साथ में ग्रामीणों ने मेवाड़ी पगड़ी एवं उपराणा पहनकर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक उदय लाल डांगी को कहा कि चारागाह भूमि पर लगने वाले 765 विद्युत अपग्रेड स्टेशन से कई तरह की हानिया है जिससे ग्रामीण क्षेत्र को नुकसान होगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक उदय लाल डांगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी हाल में खेरोदा में 765 विद्युत अपग्रेड स्टेशन नहीं लगेगा। वही मुख्यमंत्री को भी इस बात के बारे में अवगत करवाकर मेरी ओर से भी विरोध प्रकट करुंगा। साथ ही विद्युत अपग्रेड स्टेशन से हमारे क्षेत्र से हटाने के बारे में भी पूरे जोर से कहने की बात करी है एवं इससे लगेने वाली हानियों के बारे में भी जानकारी दूंगा।

यह है मामला –
खेरोदा में चारागाह भूमि पर लगाने वाले 765 विद्युत अपग्रेड स्टेशन के आस पास ग्रामीण खेतीबाड़ी एवं चारागाह भूमि पर पशुओं को चराने व घास खिलाने के लिए उपयोग करते है जो यही एक मात्र पशु चरने की भूमि है। साथ ही पास ही में तालाब भी स्थित है एवं उक्त तालाब को राज्य सरकार द्वारा बर्ड विलेज के नाम से संरक्षित रखा गया है जिसमे विदेशी रंग बिरंगे पक्षियों का आवागमन रहता है एवं यही पर निवास करते है। विद्युत अपग्रेड स्टेशन लगने से पक्षियों का आवागमन भी बंद हो जाएगा एवं गांव में जो पशु है उनके चरने की भूमि भी नहीं रहेगी। साथ ही कस्बे के पास ही मेनार गांव स्थित है जो बर्ड विलेज के नाम से विख्यात है एवं वेटलैंड की श्रेणी में आता है। विद्युत अपग्रेड स्टेशन जहां पर लग रहा है वो खेरोदा मेनार एवं रुंदेड़ा जाने वाला मुख्य मार्ग है एवं ग्रामीणों का आवागमन भी लगा रहता है। उक्त चारागाह भूमि खेरोदा उप तहसीलदार कार्यालय के लिए भी स्वीकृति है। चारागाह भूमि के पास में ही रामाखेड़ा व राजपूत समाज का तालाब है जहां गांव के पशु पानी पीने का मुख्य सहारा भी है जिससे विद्युत अपग्रेड स्टेशन स्थापित होने से यहां पर हानि होगी।
इस अवसर पर विधायक उदयलाल डांगी,देहात उपाध्यक्ष प्रकाश जैन,जिला मंत्री भंवर लाल भट्ट, तहसीलदार सतीश पाटीदार,नायब तहसीलदार भंवर सिंह झाला,खेरोदा थानाधिकारी सुरेश बिश्नोई आदि उपस्थित थे। ग्रामीणों ने विधायक को ज्ञापन देते समय सरपंच प्रतिनिधि रवि गर्ग,पूर्व सरपंच दिनेश पटेल,जिला परिषद सदस्य मनोहर लाल मीणा,मोड सिंह राठौड़,लक्ष्मी लाल जाट,किसान नेता छगन लाल जाट,भेरू लाल पटेल,रतन लाल मेनारिया,सुरेश जाट,हेमंत पुष्करणा,गोपाल मेनारिया,लाल चंद जाट,शंकर लाल समालोत,जगदीश जाट,नानालाल प्रजापत सहित सेकडो की तादाद में ग्रामीण व किसान उपस्थित थे।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!