मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर।भीण्डर स्थित गजेंद्र सिंह शक्तावत राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए तैयार किए गए नए सॉफ्टबॉल मैदान का बुधवार को विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया। कॉलेज प्रशासन की देखरेख में तैयार किए गए इस मैदान का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
महाविद्यालय इस वर्ष से सह-शिक्षा (को-एड) संस्थान में परिवर्तित हो चुका है। इसी बदलाव के साथ कई नए विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश लेकर जुड़े हैं, जिनमें सॉफ्टबॉल खेल के प्रशिक्षित व रुचि रखने वाले खिलाड़ी भी शामिल हैं। मैदान तैयार होने के बाद विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखा गया।
पूजन के दौरान विद्यार्थियों ने सॉफ्टबॉल खेल में उपयोग होने वाले उपकरणों बैट, ग्लव्स, बॉल एवं सुरक्षा सामग्री का भी विधिवत पूजन किया और नियमित अभ्यास की शुरुआत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य अली असगर बोहरा तथा सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने खेल को शिक्षा का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए विद्यार्थियों को खेल-कूद में अधिक सक्रिय होने के लिए प्रेरित किया।
मैदान के निर्माण में प्रमुख योगदान देने वाले चौकीदार देवी सिंह सहित छात्र अमन व्यास, तुषार व्यास, पंकज व्यास, ललित भोई एवं अन्य विद्यार्थियों ने स्वयं श्रमदान कर मैदान को तैयार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास और उत्साह की कॉलेज प्रशासन ने सराहना की। नए मैदान के शुभारंभ से कॉलेज में सॉफ्टबॉल खेल को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
