विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ पूर्वी देहात की ओर से तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

*उदयपुर।विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ पूर्वी देहात जिला उदयपुर के द्वारा आयोजित त्रि-दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट परशुराम यूथ प्रीमियम लीग 2024 मे 22 मुकाबले खेले गए, सभी मुकाबले शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुए।* *फाइनल मुकाबला श्री राम टीम और ब्रह्म शक्ति उदयपुर के बीच खेला गया,जिसमें ब्रह्म शक्ति टीम विजेता रही ।* *टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बेस्ट बेस्टमैन का खिताब तपन शर्मा ( सहस्त्र औदीच्य समाज) , बेस्ट बॉलर विनय शर्मा ( खाकल देव 11) और मैन ऑफ द सीरी़ज कृष्णा ( ब्रह्म शक्ति) ने जीता ।विप्र युवा प्रकोष्ठ पूर्वी देहात जिला अध्यक्ष सुनील पालीवाल की अध्यक्षता एवं आयोजन कमेटी अनुराग शर्मा,कुंतल जोशी, अर्जुन पालीवाल,परीक्षित श्रीमाली, जय पाठक, दिव्या जोशी, हसमुख औदीच्य,राहुल जोशी, प्रियांश पालीवाल, जगदीश उप्रेती,हिमांशु पालीवाल, सूरज जोशी, जयदीप नागदा, यश पालीवाल आदि की देखरेख में टूर्नामेंट सम्पन्न हुआ ।* *समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्य मंत्री एवं इंटक प्रदेशाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, विप्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम सिखवाल, राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा , राष्ट्रीय सचिव एवं ज़ोन प्रभारी प्रमोद पालीवाल, राष्ट्रीय अपैक्स मेंबर ओम जोशी, विप्र प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष विकास शर्मा उपस्थित रहे ।* विप्र संरक्षक एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व्यस्तता के कारण कार्यक्रम में उपस्थित नही हो पाए लेकिन उन्होंने पत्र के माध्यम से जिला अध्यक्ष सुनील पालीवाल एवं आयोजन टीम को शुभकामनाएँ प्रेषित की ।* *खिलाडियों का उत्साह बढ़ाने के लिए विप्र प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंड्या डूंगरपुर, प्रदेश संगठन मंत्री शिवांग जोशी, युवा प्रकोष्ठ भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण व्यास, भीलवाड़ा स्पोर्ट्स अकेडमी के ओनर विवेक शर्मा, आइनॉक्स के मेनेजर सचिन पांडे, इंडियन रेलवे डिप्टी सिटी आए नवरतन शर्मा, ललित उपाध्याय जिला अध्यक्ष डूंगरपुर, प्रशांत चौबीसा जिला महामंत्री डूंगरपुर आदि प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी मौजूद रहे ।* समापन समारोह में अतिथियों द्वारा विजेता टीम को 5100 ( ट्रॉफी+ सर्टिफिकेट) एवं उप विजेता टीम को 2100 ( ट्रॉफी + सर्टिफिकेट) के साथ ही भाग लेने वाली 22 टीमों के खिलाडियों को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया*मंच संचालन पूर्वी देहात जिला उदयपुर महामंत्री गणेश नागदा एवं समारोह पश्चात धन्यवाद ज्ञापित पूर्वी देहात जिलाध्यक्ष केशव व्यास ने किया ।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!