क्रिकेट में खेता खेड़ा, वालीबॉल में नंगावली मेजबान,कबड्डी में छात्र मादडा व छात्रा देवली,खो-खो में छात्र भुतखेडा व छात्रा में बड़ा राजपुरा विजेता

मेवाड़ी खबर@कानोड़। पाटीदार समाज मेवाड़ कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि बड़ी सादड़ी पूर्व कांग्रेस विधायक प्रत्याशी व चितोडगढ डेयरी चेयरमैन बद्री लाल जाट , विशिष्ट अतिथि सूरजमल पाटीदार पूर्व प्रधान डूंगला, देवेंद्र सिंह सरपंच तलावदा, शंकर लाल पाटीदार सरपंच नाडाखेड़ा, सारंगपुरा भींडर सरपंच प्रतिनिधि स्वरूप सिंह राणावत रहे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष बगदी राम पाटीदार ने की। अतिथियों को समाजजनों ने माला , साफा,दूपट्टा पहनाकर स्वागत किया और सरदार वल्लभभाई पटेल का मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। क्रिकेट में खेता खेड़ा बी विजेता व नंगावली उप विजेता रही, वालीबॉल में नंगावली विजेता व बड़ा राजपुरा बी विजेता रही, कबड्डी प्रतियोगिता छात्र वर्ग में रावतपुरा मादडा बी विजेता व नंगावली बी उपविजेता रही, कबड्डी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में देवली विजेता व खेता खेड़ा उपविजेता रही, खो-खो छात्र वर्ग में भुतखेडा ए विजेता व ईडरा उपविजेता रही, खो-खो छात्रा वर्ग में बड़ा राजपुरा ए विजेता व नया राजपुरा उपविजेता रही, क्रिकेट बेस्ट आलराउंडर राहुल पाटीदार नया राजपुरा, बेस्ट बॉलर कपिल पाटीदार खेता खेड़ा व वालीबॉल में बेस्ट प्लेयर कविश पाटीदार नंगावली रहे।अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सांवलिया मंदिर ट्रस्ट सदस्य श्री लाल पाटीदार , बार एसोसिएशन कानोड़ अध्यक्ष मुकेश चोबीसा , वि.प्र. फाउंडेशन तहसील अध्यक्ष कानोड़ लोकेश मेनारिया, आकोला सरपंच प्रतिनिधि दिनेश चौधरी,समाज के महामंत्री जीतमल पाटीदार, उपाध्यक्ष इंद्रमल पाटीदार, खेल मंत्री प्रकाश पाटीदार, पूर्व सरपंच पिराना अम्बा लाल पाटीदार सहित समाजजन मोजुद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन पूर्व महामंत्री विजय प्रकाश पाटीदार ने किया।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!