मेवाड़ी खबर@उदयपुर
उदयपुर देहात जिला भाजपा कार्यकारिणी का आखिरकार लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को घोषित हो गई। देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली ने इसकी सूची जारी की गई है कार्यकारिणी की घोषणा की गई है। इस कार्यकारणी में 9 महिलाओं को भी जगह मिली है।
कार्यकारणी में जातिगत समीकरणों को भी ध्यान में रखा गया है। कई चेहरे नए हे तो
तो कुछ रिपीट हुए हैं। गया जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली ने अपनी टीम में 3 महामंत्री की बजाय 2 महामंत्री बनाए है।
उपाध्यक्ष रोशनलाल सुथार (मावली), शान्तीलाल मेघवाल (वल्लभनगर), चन्द्रशेखर जोशी (सलूम्बर), श्री सोनल मीणा (सलूम्बर), घनश्याम मेनारिया (वल्लभनगर),नरेन्द्रसिंह आसोलिया (मावली) दीपक शर्मा (गोगुंदा)



महामंत्री ललित सिंह सिसोदिया (वल्लभनगर), कन्हैयालाल मीणा (धरियावद)
मंत्री ऋतु अग्रवाल(मावली) भूरालाल पटेल(सलूंबर)
संजय मेहता(झाड़ोल)
कर्मसिंह पंवार (सलूम्बर), खुशबू कुंवर (धरियावद), अमीत कलाल (खेरवाड़ा), लक्ष्मीदेवी अहारी, खेरवाड़ा
निर्मल गरासिया(झाड़ोल)
प्रवक्ता सुरेश डांगी (वल्लभनगर), नीलमराज पुरोहित (झाड़ोल), आजाद पटेल (खेरवाड़ा), अणराम गरासिया, नाथूलाल कोलावत पटेल (सलूम्बर), भरत भानूसिंह देवड़ा कार्यालय मंत्री शान्तीलाल जैन (सलूम्बर)
सह कार्यालय मंत्री श्रीमती शीतल भाणावत (खेरवाड़ा), रमेश जोशी
कोषाध्यक्षः लोकेश जैन (मावली), सह कोषाध्यक्ष-श्री गोपीलाल चौबीसा
मीडिया प्रभारः मोहब्बतसिंह राव (मावली)
सह मीडिया प्रभारीः
देवेन्द्रसिंह अजबावत (सलूम्बर), ख्यालीलाल जैन (सलूम्बर),
सोशल मीडिया प्रभारी डूंगर पटेल (खेरवाड़ा), सह सोशल मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सेमारी (खेरवाड़ा)
आईटी संयोजक दिव्या जोशी (वल्लभनगर)
सह आईटी संयोजकों में राजराजेश्वरी शर्मा, लक्षिता सुधार, प्रकोष्ठ संयोजक कमलेन्द्र सिंह देवड़ा (सलूम्बर), जयदीप जैन (खेरवाड़ा), मोनिका मीणा (झाड़ोल),
मन की बात प्रमुख जोधाराम देवासी (मावली), जगदीश खेरालिया (सलूम्बर), नरेश गर्ग (धरियावद), कुंतल जोशी (मावली) आदि को कार्यकारणी में जगह मिली है।

देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली से मेवाड़ी खबर से खास बात चित करते हुए कहा की जिला कार्यकारिणी में सभी को साथ में लेकर समावेश कर कार्यकारणी बनाई गई है साथ ही युवा वर्ग को भी मौका दिया गया है और तीन पर जो खाली है उनको भी जल्द नियुक्ति कर दी जाएगी ।
