मेनारिया समाज की प्रतिभाओं का सम्मान होगा 20अगस्त को उदयपुर में होगा

दसवीं , बारहवीं मे अस्सी प्रतिशत व अन्य मे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले को मेनारिया न्यास सम्मानित करेगा।
सुरेश मेनारिया वल्लभनगर।दसवीं बारहवीं कक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक परीक्षा में लाने वाले व उच्च शिक्षा ,प्रशिक्षण में 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बालकों को मेनारिया दर्पण न्यास सम्मानित करेगा। न्यास के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मेनारिया ने बताया कि समाज में प्रतिभाओ सम्मानित करने का क्रम 2004 से प्रारंभ कर 2011मे मेनार आयोजन किया गया था।जो 2016 तक अनवरत चलता रहा। महासचिव रविशंकर मेहता ने बताया कि इस वर्ष उदयपुर में चित्रकूट नगर स्थित समाज के लिए निर्माणाधीन होस्टल मे यह प्रोग्राम 20 अगस्त को आयोजित होगा।न्यास के उपाध्यक्ष ओंकारलाल मेनारिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत बालकों की प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए यह कार्यक्रम किया जाता है।
कोषाध्यक्ष हरिराम मेनारिया ने बताया कि गणित, जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान व भौतिक विज्ञान में सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रत्येक वर्ग में 11 बालकों को एक हजार रुपये नकद,प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा अन्य सभी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दिया जायेगा। फार्म ऑनलाईन व ऑफलाइन भरना हैं। ऑफलाइन फॉर्म 30जुलाई तक होटल मोहित , उदियापोल , उदयपुर में जमा कराना है। मेनार, रूंडेरा, वाना, असावरा, भावलिया, बोहराखेड़ी, रावलिया, गो घसुंडी,नीमच सहित अनेक गांवों में निमंत्रण दिया।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!