ब्लॉक स्तरीय ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ बालिका शिक्षा के लिए सरकार ने खोले कॉलेज:प्रीतिशक्तावत

वल्लभनगर।राजीव गांधी ग्रामीण खेल ओलंपिक उपखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामपंचायत खेल गांव अमरपुरा में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत विधायक वल्लभनगर थे । विशिष्ठ अतिथि कारण सिंह कोठारी पूर्व प्रधान पंचायत समिति भींडर, गोपाल जनवा सरपंच अमरपुरा , अशोक जैन पूर्व सरपंच अमरपुरा, दिलीप जारोली देहात जिला कमेटी, चंद्र प्रकाश मेनारिया अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस भींडर, सूरजमल मेनारियासरपंच सालेडा, माधव लाल अहीर सरपंच हीता, रामलाल शर्मा सरपंच केदारिया, पृथ्वीराज मीना सरपंच भोपा खेड़ा, रमेश जाटसरपंच बांसड़ादिनेश मेनारिया प्रवक्ता ब्लॉक कांग्रेस, प्रकाश लुनावत उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस ,भगवान लाल अहीर महा मंत्री ब्लॉक कांग्रेस , श्यामलाल हीरावत मंडल अध्यक्ष , दिनेश पटेल मंडल अध्यक्ष खेरोदा, संगीता गंगावत भिंडर, नितिन चौबीसा पार्षद, अब्दुल कादिर पार्षद भींडर,भगवतीलाल लाल मेघवाल पूर्व ब्लॉक उपाधक्ष,भेरूलाल गाडरी भोपाखेड़ा,भेरूलाल पाराशर पूर्व सीआर खेरोदा, राधु उस्ताद ,बद्रीलाल मेनारिया रुंदेडा,रामू पुनिया,अकबर खान,दुल्हेसिंह खेरोदा,चुन्नीलाल मेघवाल फलादोर ,बगदीराम मेघवाल भिंडर,आदि उपस्थित थे। विधायक शक्तावत ने कहा कि गहलोत सरकार प्रदेश में ये ओलंपिक प्रतियोगिता आयोजित की जिसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को स्वास्थ्य की दृष्टि से फिट रहे।बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए उन्होंने भींडर ,वल्लभनगर ,और कुराबड़ में सरकारी कॉलेज खोल दिए गए।सरकार की जन कल्याणकारी योजना चिरंजीवी योजना,पेंसन योजना,निशुल्क मोबाइल योजना,आदि योजनाओं की जानकारी दी ।स्वागत उद्बोधन अशोक जैन पूर्व सरपंच ने दिया ।कायकर्म में मोनिका झाखड़ उपखंड अधिकारी भींडर,सुनीता सांखला तहसीलदार,जितेंद्र सिंह झाला विकास अधिकारी ,भी उपस्थित थे।संचालन भेरूलाल सालवी पूर्व एसीबीईओ ने किया ।प्रतियोगिता में 19 ग्राम पंचायतों के विभिन्न खेलों में भींडर ब्लॉक में 2698 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।इस अवसर पर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाकर उद्घाटन की घोषणा की गई।अशोक जैन सभी अतिथियों का माला और मोठड़ा पहनाकर स्वागत किया गया । सैकड़ों की तादाद में ग्राम वासी उपस्थित थे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!