सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांवों की ओर हाथों-हाथ राहत पाकर खिले लोगों के चेहरे

मेवाड़ी खबर@उदयपुर। आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर सुशासन की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन सप्ताह- प्रशासन गांवों की ओर- 2024 के तहत शुक्रवार को जिले के मावली, सायरा और फलासिया पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन हुआ। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी फलासिया शिविर में पहुंचे तथा आमजन को लाभ वितरित किए। शिविरों में प्राप्त आमजन की परिवेदनाओं सहित सीपीजीआरएएमएस पोर्टल, संपर्क पोर्टल प्राप्त प्रकरणों तथा राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में हाथों-हाथ राहत राहत पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे तथा सरकार और प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

लखमा और नानुड़ी के जीवन में लौटी खुशियां :

पंचायत समिति फलासिया में आयोजित शिविर में दो बुजुर्गों की रूकी हुई पेंशन हाथों हाथ वापस शुरू किए जाने से उनके चेहरे खिल उठे। जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने अपने हाथों से उसे उन्हें पेंशन आदेश वितरित किए। शिविर में सोम निवासी लखमा पिता दीत भील उपस्थित हुआ। लखमा ने केबिनेट मंत्री खराडी के सामने परिवेदना प्रस्तुत की कि उसके पहले वृद्धावस्था पेन्शन स्वीकृत थी लेकिन अगस्त 2023 से किसी कारण से बन्द हो गई। मंत्री श्री खराड़ी ने शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी को निदान कराने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी विजयेश पण्ड्या के निर्देश पर विकास अधिकारी प्रतापसिंह मीणा ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हाथों हाथ पुनः पेंशन प्रारंभ करने के लिए स्वीकृत पत्र जारी कराया। केबिनेट मंत्री श्री खराड़ी ने लखमा को स्वीकृत पत्र सुपुर्द किया। इसी प्रकार पाटियां गांव की नानुडी बाई की भी 16 माह से बंद पेंशन हाथों हाथ पुनः प्रारंभ की गई। दोनों लाभार्थियों ने केंद्र व राज्य सरकार तथा प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान समाजसेवी भोपाल सिंह, शोभा देवी चम्पावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
आमजन को त्वरित राहत देना सरकार की प्राथमिकता : जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री
केबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने फलासिया में आयोजित शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में प्रदान की जा रही सुविधाओं और परिवेदनाओं के निस्तारण की जानकारी ली। इस दौरान केबिनेट मंत्री खराड़ी ने कहा कि आमजन को त्वरित राहत उपलब्ध कराना केंद्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से जनभावनाओं का सम्मान करते हुए उनकी समस्याओं का न्यायोचित और त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

खेल मैदान से 15 साल पुराना अतिक्रमण हटाया :

पंचायत समिति सायरा में उपखण्ड अधिकारी डॉ नरेश सोनी की अध्यक्षता में शिविर हुआ। टीएडी उपायुक्त रागिनी डामोर ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में नांदेशमा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पवनरेखा ने विद्यालय के खेल मैदान की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत के बारे में ग्राम वासियों की ओर से परिवेदना प्रस्तुत की। इसमें बताया कि विद्यालय स्तर पर उन्होंने पूर्व में कई बार नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा, लेकिन किसी ने भी अतिक्रमण नहीं हटाया है। इस पर शिविर प्रभारी डॉ नरेश सोनी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार सुरेश मेहता एवं विकास अधिकारी देवेंद्रकुमार को उक्त अतिक्रमण को हटवाने के लिए निर्देशित किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विद्यालय की लगभग 7 बीघा जमीन पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया तथा विद्यालय की खेल मैदान की भूमि को चिन्हित कर उसका कब्जा विद्यालय प्रधानाध्यापिका को सौंपा। ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया। इसके अलावा शिविर में प्राप्त प्रार्थना-पत्रां पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 14 पेंशन सत्यापन, 12 व्यक्तिगत शौचालय निर्माण राशि का भुगतान का मौके पर ही किया गया। 4 नवीन आवास स्वीकृत, 8 आवास निर्माण हेतु सहायता भुगतान, 1 राजस्व अभिलेख में नाम संशोधन, 520 नरेगा श्रम भुगतान सहित अन्य विविध प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

तालाब में डूबने से मृतक के परिवारजन को मिला विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ :
सायरा में आयोजित शिविर में 20 दिनों पूर्व पुनावली के तालाब में डूबने से मृत खेमसिंह का परिवार भी उपस्थित हुआ। परिवारजन ने दुर्घटना बीमा योजना में किए गए आवेदन की पूर्ति हेतु दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त की जा रही थी। उपखंड अधिकारी डॉ सोनी ने परिवार को दुर्घटना बीमा योजना में आवेदन पूर्ति के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी देवेंद्र कंसल ने पंचायत समिति की निजी आय से आकस्मिक प्राकृतिक आपदा में एक मुश्त सहायता राशि के रूप में 15 हजार रूपए का भुगतान परिवार को स्वीकृत किया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रवीण पानेरी ने मृतक खेम सिंह की पत्नी नानी बाई का सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में आवेदन करवा कर हाथों-हाथ स्वीकृत भी करवाया। साथ ही मृतक खेमसिंह के दो पुत्रियों हर्षिता एवं भावना का पालनहार योजना में आवेदन तैयार करवा कर भुगतान स्वीकृति आदेश भी हाथों हाथ जारी करवाया गया। मृतक खेम सिंह के परिवार जनों द्वारा शिविर में एक साथ इतनी योजनाओं के लाभ मिलने पर विभागीय अधिकारियों का आभार जताया।
मावली में अपीलार्थी को पुनः मिला अपना हक :
राष्ट्रव्यापी अभियान सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांवां की ओर 2024 के तहत मावली में उपखंड अधिकारी रमेशचंद्र सिरवी की अध्यक्षता में कैम्प हुआ। यह कैम्प चुनिया पुत्र चेना मेघवाल के लिए सुकुन भरा रहा। चुनिया मेघवाल ने न्यायालय उपखण्ड अधिकारी मावली में अपील अन्तर्गत धारा 75 भू-राजस्व अधिनियम 1956 के तहत 21 नवम्बर 2024 को पेश की थी। कैम्प में प्रार्थी पीठासीन अधिकारी, मावली के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पीड़ा बताई कि प्रार्थी स्वयं जीवत होने के पश्चात् भी प्रार्थी की भूमि में चुनिया पुत्र भेरा के वारिसान का नामांतरकरण पारित कर दिया गया। उक्त नामांतकरण चुनिया पुत्र भेरा मेघवाल की मृत्यु के पश्चात् विरासत का नामांतरण पारित किया गया, जिसके साथ प्रार्थी की कृषि भूमि के संबंध में भी नामांतरण पारित कर दिया गया, जबकि प्रार्थी चुनिया पिता चेना जीवित था। इस संबंध में ग्राम पंचायत वारणी के सरपंच को बुलाया गया। सरपंच ने स्वीकार किया कि चुनिया पुत्र चेना और चुनिया पुत्र भेरा अलग-अलग व्यक्ति हैं। विरासत के आधार पर जो नामांतरण पारित किया गया उसमें त्रुटिवश चुनिया पुत्र चेना की भूमि का भी विरासत से नामांतरण पारित कर दिया गया, जिसे खारिज किया जाता है तो ग्राम पंचायत को भी कोई आपत्ति नहीं है। चुनिया पुत्र भेरा के वारिस द्वारा भी यह स्वीकार किया गया कि भूमि उनकी नहीं होकर चुनिया पुत्र चेना की भूमि है। अतः पक्षकारों को सुनकर तत्काल प्रभाव से ग्राम पंचायत द्वारा पारित नामांतरण को खारिज करने के आदेश दिये एवं तहसीलदार मावली को निर्देशित किया कि फौत खातेदारों की वारिसानों की जांच कर पुनः नये सिरे से नामांतरण पारित करें।
इसी प्रकार शिविर में गाडरियावास निवासी गर्भवती महिला राजु पति नारायण लाल गाडरी ने प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत द्वितीय किश्त के लिए आवेदन किया। इस पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मावली द्वारा हाथों हाथ रजिस्ट्रेशन कर भुगतान अप्रुव किया गया। द्वितीय किश्त जल्द उसके पंजीकृत बैंक खाते में हस्तान्तरित हो जाएगी। युडीए ओएसडी जितेन्द्र ओझा ने शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों को लाभ वितरित किए। तहसीलदार भंवरलाल सहित उप तहसीलदार मावली/सनवाड़ सति ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। शिविर में 325 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें से 276 परिवादों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया गया। शेष परिवादो को शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।

आज यहां होंगे शिविर
सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांवों की ओर के तहत 21 दिसम्बर को कोटड़ा, बड़गांव व भीण्डर में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा 23 दिसम्बर को झाड़ोल, खेरवाड़ा व गिर्वा तथा 24 दिसम्बर को नयागांव, वल्लभनगर व कुराबड़ में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला 23 दिसम्बर को होगी।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!