मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर। उपखंड क्षेत्र वल्लभनगर के मेहतागढ़ मेनार में आठ दिवसीय 27वां श्री अम्बामाता विशाल आमजन व पशुमेले का शुभारंभ हिरोला की छापर, मेला ग्राउंड में फीता काटकर व ध्वजारोहण के साथ सोमवार सुबह 11.15 बजे वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, पूर्व जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल के बतौर मुख्य आतिथ्य में हुआ।वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर और ग्रामीण संस्कृति, परंपरा और श्रद्धा और सहभागिता का आयोजन है। यह मेला हमारे क्षेत्र की समृद्ध लोक संस्कृति और पशुधन के प्रति समर्पण का प्रतीक है और कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने किसानों के हितों में बेलों का 30 हजार रुपए अनुदान देने की घोषणा की है और अभी आवेदन चल रहे हैं, सभी किसान आवेदन जरूर कराएं और सरकार की इस योजना का लाभ किसान उठाएं, विधायक डांगी ने मेनार वासियों को कहा कि मेनार वासियों का मै जिंदगी भर एहसास नहीं भुल पाऊंगा आपने तीनों ही चुनाव में भरपूर प्यार दिया है, मेनार में करोड़ों रुपए के विकास का स्वीकृत हुए हैं, और कई विकास कार्यों स्वीकृत के लिए हैं। डांगी ने कहा कि मेनार के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। चाहे केंद्र सरकार से बजट लाना पड़े, चाहे राज्य सरकार से, जिला परिषद से हो या विधायक मद से या पंचायत के माध्यम से जो काम होने चाहिए उन कामों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे। मेनार के तालाबों के सौंदर्यीकरण के काम को भी प्राथमिकता से पूरा करेंगे। विधायक ग्रामीणों को गौपालन को बढ़ावा देने का आह्वान किया और इसके संरक्षण व संवर्धन पर जोर दिया। साथ ही चरागाह जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए भी लोगों से अपील की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल ने कहा कि मेले ही भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। पशुपालन, खेती बाड़ी के समग्र विकास में भी मेला कई मायने में सहायक है। इससे लोगों में खुशी का माहौल बनता है। मेनार के युवा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे हैं।स्वागत उद्बोधन में पूर्व उपसरपंच शंकरलाल मेरावत, अंबालाल रूपावत ने स्वागत भाषण दिया।

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख शांति लाल मेघवाल थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा महामंत्री भंवरलाल भट्ट, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, किसान मोर्चा के धनराज अहीर, पूर्व उप प्रधान भीण्डर मोहनलाल मेनारिया, पूर्व सरपंच ओंकारलाल भलावत, प्रशासक प्रमोद कुमार ढोली, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, बंशीलाल बंजारा, विजयलाल एकलिंगदासोत, मोतीलाल भट्ट, ओंकारलाल हरजोत, लक्ष्मीलाल मेनारिया, वाना, अम्बालाल रूपावत, मांगीलाल मेरावत थे। कार्यक्रम का संचालन दर्शन मेनारिया, अम्बालाल रूपावत ने किया।

मेला प्रांगण में माँ जगदम्बा की गाजे बाजे के साथ लाए प्रतिमा
उद्घाटन समारोह से पुर्व ग्राम पंचायत एव ग्रामीण ढोल, थाली मादल के साथ माँ जगदम्बाजी के दरबार पहुँचे, जहाँ माता की विधिवत पूजन अर्चन कर माँ के जयकारो के साथ माँ जगदम्बाजी की प्रतिमा को मेला स्थल तक लेकर आए, तत्पश्चात पंडित मांगीलाल आमेटा के सानिध्य में पूजन के साथ मेला प्रांगण में प्रतिमा की स्थापना की गई। उद्घाटन समारोह की शुरुआत माता को दिप प्रज्ज्वलित के साथ हुई, तथा ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों का 21 किलो फूलों की माला, मोटडा पहनाकर, तिलक लगा और उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया, तथा मेला उद्घाटन कार्यक्रम में पंडित के वैदिक मंत्रोचार के बीच विधायक उदयलाल डांगी ने श्री अंबामाता की पूजा अर्चना एवं आरती उतारी। इसके बाद कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों की मौजूदगी में लाल रिबन काटकर एवं ध्वजारोहण करके आमजन मेले का उद्घाटन किया। मेला अधिकारी प्रमोद कुमार, ग्राम विकास अधिकारी प्रभूलाल यादव ने बताया कि मेले में मेलार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिससे पूरा मेला कैमरे की निगरानी में रहेगा। मेले में 800 प्लॉट्स आवंटित हो चुके है। प्रशासनिक व्यवस्था उपखंड अधिकारी वल्लभनगर निरमा विश्नोई व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस थाना खेरोदा से एसआई लक्ष्मण सिंह, जवान नितेश व पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी मेनार सीमा कुमारी मीणा, दरोली पशु चिकित्सक डॉ. विकास मीणा, नागेंद्र सिंह 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे है।
ग्रामीणों ने विधायक के सामने रखी विभिन्न मांगे
उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों ने विधायक से मेले की बाउंड्रीवाल की बनाने, मेला ग्राउंड में मंच पर डोम निर्माण, मेला प्रांगण में हाई मास्क लाइट, गांव के सभी रास्तो में नालियां सहित सीसी रोड, धण्ड तालाब स्थित महादेव मंदिर से खेड़ली तक डामरीकरण सड़क, पिपली चौक से बीएसएनएल ऑफिस हाइवे 48 तक डामरीकरण सड़क एवं बरोडिया महादेवजी तक सड़क निर्माण की मांग की तथा विधायक उदयलाल डांगी, जिला प्रमुख द्वारा नरेगा योजना के अंतर्गत मेला ग्राउंड के चारो ओर बाउंड्रीवाल निर्माण, मेला ग्राउंड में मंच पर डोम निर्माण, मेला प्रांगण में हाई मास्क लाइट, गांव के दोनो जलाशयों के सौंदर्यकरण एवं गांव को ट्यूरिज्म विलेज के रूप विकसित करने की बात कही और जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। साथी ग्रामीणों ने विधायक उदयलाल डांगी के सामने ट्रॉमा सेंटर व पशु चिकित्सालय को जल्द शुरू करने की मांग रखी।
उद्घाटन के दिन मेले में व्यापारी दिखे दुकानें में व्यस्त
वार्ड पंच प्रतिनिधि जीवन दावोत, वार्ड पंच दयाल लुणावत ने बताया कि मेले में चकरी, डोलर, सर्कस, प्यारेलाल, ड्रेगन डोलर, खाने पीने की दुकानें, ऊनी वस्त्र, मवेशियों के श्रृंगार की दुकानें सजनी शुरू हो गयी है। मेले के पहले दिन व्यापारी दुकानों को सजाते हुए दिखे, तो कई व्यापारीयो के मावली मेले से आने का क्रम जारी है। मेले पशुओं का आना भी शुरू हो गया है। मेले को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। इधर, ग्राम पंचायत द्वारा मेले में पशुओ के लिए टीकाकरण, चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी, छाया, मोटरसाइकिल और कार पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
















