लाइब्रेरियन द्वारा छात्रा से घिनौनी हरकत करने के मामले में बाल अधिकारता विभाग की निदेशक पहुंची भींडर थाने, दर्ज कराया पोस्को एक्ट में मामला

भींडर। नगर के महात्मा गांधी विद्यालय में लाइब्रेरियन द्वारा छात्रा से घिनोनी हरकत करने के मामले में शुक्रवार को बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना शर्मा एवं बाल कल्याण समिति उदयपुर अध्यक्ष यशोदा पनिया ने महात्मा गांधी स्कूल पहुँच कर मामले में संज्ञान लिया। इस दौरान उन्होंने पीड़ित छात्रा से घटना की जानकारी प्राप्त की। इसके बाद प्रधानाचार्य द्वारा मामले में आरोपी लाइब्रेरियन के ख़िलाक भींडर थाने में रिपोर्ट देकर पोस्को एक्ट में मामला दर्ज कराया गया।