भींडर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियों को लेकर हुई बैठक कार्यक्रम की बनाई भव्य रूपरेखा

भींडर। अहीर समाज चोकला भींडर की बैठक रेलवे स्टेशन राधा कृष्ण मंदिर में आयोजन समिति के नेतृत्व संपन्न हुई। जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा के आयोजन की तैयारियों संबंधी विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी सनातन धर्मप्रेमी के अलावा मंदिर समितियों के प्रतिनिधियों और समाज के सदस्यों ने भी भाग लिया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की 6 तारीख को भजन संध्या का आयोजन व 7 सितम्बर को शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन समिति ने बताया कि शोभायात्रा में हर साल की तरह बैंड बाजे, ढोल, नगाड़े और श्री राधा कृष्ण से जुड़ी खूबसूरत झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी। शोभायात्रा को लेकर सेवादारों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन भींडर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 7 सितम्बर को उत्साह के साथ मनाई जाएगी। मंदिरों को आकर्षक रोशनियों से सजाया जाएगा। बैठक में समाज के गणमान्य समाजजन उपस्थित थे।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!