भारतीय स्टेट बैंक की शाखा मेनार की ओर से मेनार के श्रीचारभुजा मंदिर प्रांगण में आमसभा का हुआ आयोजन, विभिन्न योजनाओं की दी जानकारियां

वल्लभनगर। मेनार कस्बे के भारतीय स्टेट बैंक द्वारा बुधवार को ओंकारेश्वर चौक, चारभुजानाथजी मंदिर प्रांगण में आमसभा का आयोजन किया गया। शाखा प्रबंधक प्रभुदयाल मीणा, कैशियर मनोज कुमार शर्मा, विधी मीणा, कमलाशंकर लोहार, राजेन्द्र कुमार मेनारिया ने गांव वालो को संबोधित किया। इस आमसभा में बैंक अधिकारियों ने विभिन्न प्रकार की योजनाओं के सरलीकरण की जानकारी ग्राहकों को दी। इसका लाभ लघु एवं मध्यम वर्गीय व्यवसायी जिनका खाता भारतीय स्टेट बैंक में है अपने चालू खाते के आधार पर ले सकते हैं। उन्होंने वाहन एवं होम लोन के लिए भी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई, साथ ही घर-घर केसीसी, होम लोन, गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, बिज़नेस लोन, योनो एप, योनो केस, डिजिटल बैंकिंग एसबीआई जनरल इंश्योरेंस, एसबीआई लाइट, म्युचुअल फंड्स, ऋण समाधान योजना, बचत खाता, चालू खाता, पीपीएफ खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, महिला समृद्धि योजना, खातों में नॉमिनेशन करवाना, खातों में मोबाइल नंबर अपडेट करवाना सहित कई जानकारियां ग्रामीणों व उपभोक्ताओं को दी। सभा में खुला मंच के अंतर्गत ग्रामीणों ने अधिकारियों से अपनी शिकायतें एवं सुझाव रखें। विशेष रूप से ऋण समाधान योजना जो सीमित समय तक हैं, उसके बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान मांगीलाल लुणावत, भेरूलाल, दुर्गाशंकर, लक्ष्मी लाल, प्रेमशंकर रामावत, रमेशचन्द्र , प्रकाश जैन, प्रभुलाल सांगावत, जसवंत जैन आदि मौजूद थे
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!