विकसित भारत संकल्प यात्रा में विधायक डांगी ने अधिकारियों को समय पर काम करने के लिए दिए निर्देश

भगवान लाल शर्मा
केदारिया।भारत विकास संकल्प यात्रा शिविर सोमवार को बांसड़ा ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में तथा केदारिया ग्राम पंचायत के अटल सेवा केंद्र में आयोजित किया गया । इस दौरान मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी थे तथा विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति प्रधान हरीसिंह सोनिगरा उपखंड अधिकारी पर्वतसिंह चुंडावत, बीसीएमओ साकेत जैन, विकास अधिकारी जितेंद्रसिंह, पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास बांसड़ा, ग्राम पंचायत केदारिया सरपंच रामलाल शर्मा ,ग्राम पंचायत बांसड़ा सरपंच छगनीबाई जाट, विकसित भारत संकल्प यात्रा के विधानसभा संयोजक भंवरलाल भट्ट, भींडर ग्रामीण मंडल के यात्रा संयोजक लक्ष्मीलाल मेनारिया, नारायणसिंह, भींडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर शर्मा, पूर्व मेनार मंडल अध्यक्ष दुर्गेश मेनारिया, भींडर मंडल अध्यक्ष चमन सोनी, भंवरलाल रावत बग्गड, प्रकाश सेन बड़गांव, मुरली तिवारी एवं योजना के संबंधित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान माता सरस्वती का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशाशन के रूप मनाया गया । अटल बिहारी वाजपेई, भारत माता एवं मां सरस्वती को पुष्प अर्पित किये। अतिथियों का स्वागत तिलक माला व मेवाड़ी मोठड़ा पहनाकर किया । दोनों दोनों पंचायत में विकसित भारत हेतु उपस्थित सभी लोगों ने संकल्प लिया ।इसके बाद में गांव के युवा एवं मोतबिरों द्वारा विधायक को गांव की अनेक समस्याओं से अवगत करवाया गया जिससे बाद विधायक ने अधिकारियों को काश्तकारों के सभी कार्य समय पर करने के लिए कहा इस दौरान युवाओं ने विधायक , उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायत में चरनोट भूमि पर फर्जी पट्टे देकर रजिस्ट्री के संबंध अवगत करवाकर कार्यवाही कर उक्त भूमि को खाली करवाने के लिए कहा भूमि को खाली करने के लिए कहा केदारिया में भी कहा तथा केदारेश्वर महादेव मंदिर के पीछे सड़क के पास लगे बिजली के पोल को एक तरफ सड़क से कुछ दूर लगाने हेतु निवेदन किया गया व महिलाओ ने पानी की समस्या रखी। विधायक ने तीनों कामो को करने के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया। केदारिया में उज्ज्वला योजना अंतर्गत 10 नए आवेदन तथा 110 पुराने कनेक्शन का ई केवाईसी किया गया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से तीन अपात्र व्यक्तियों के नाम हटाए गए तथा एक टी बी मरीज को सहायता के लिए भामाशाह ने गोद लेने हेतु सहमति प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन बांसड़ा में पंचायत समिति सदस्य भरत कुमार व्यास व केदारिया में अध्यापक जगदीश शर्मा ने किया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!