तपस्वी सम्राट के 14 वे समाधि दिवस पर जरुरतमंद परिवारों को बांटे राशन सामग्री किट और कंबल

भींडर ।आदिब्रम्हा आदिनाथ फाउंडेशन, भींडर द्वारा तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागरजी महाराज का 14 वां समाधि दिवस विभिन्न सेवा कार्यों के साथ मनाया गया । संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने बताया कि डाबियो का खेड़ा के समीप बस्ती में थानाधिकारी पुनाराम गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में गरीब जरूरतमंद परिवारों को सर्दी से बचाव हेतु कंबल वितरित किए गए । शाम को शिकारवाडी क्षेत्र में जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री किट वितरण किए गए। कंबल वितरण हेतु वीरेंद्र जैन, महावीर जैन, विजय सोनी, संस्था महामंत्री जेपी जैन लालास वाले और डॉक्टर विनोद जैन ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। राशन सामग्री किट वितरण हेतु सुशील जैन ने आर्थिक सहयोग दिया। इसके पूर्व शनिवार को 100 बच्चो को टिफिन बॉक्स वितरित किए गए । टिफिन बॉक्स वितरण में कांग्रेस नेता महावीर नागदा ,रत्नेश कोठारी, दीपेश जैन ,जयंतीलाल फांदोत और हरीश नंदावत ने आर्थिक सहयोग दिया ।सीए भूपेंद्र जैन और डिंपल जैन की ओर से बच्चो को बिस्किट पैकेट और अल्पाहार वितरण किया गया। संस्था निदेशक अनिल स्वर्णकार ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। फाउंडेशन की ओर से दिसंबर माह में विभिन्न बस्तियों में 100 जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया जा रहे हैं।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!