बांसड़ा गांव में ठाकुरजी व तुलसी तुलसी विवाह समारोह के उपलक्ष्य में आशीर्वाद समारोह एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ -*

वल्लभनगर।भींडर उपखण्ड क्षेत्र के बांसड़ा गांव में श्री चारभुजा सेवा समिति द्वारा आयोजित ठाकुरजी व तुलसी विवाह समारोह के उपलक्ष्य में आशीर्वाद समारोह एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, जिला प्रमुख शममता पंवार, विधायक उदयलाल डांगी वरिष्ठ पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री चारभुजा मंदिर प्रांगण से ठाकुरजी व तुलसीजी को बग्गी में बिराजित कर गांव में शौभायात्रा निकाली गई । जिसमें गांव के श्रद्धालु मेवाड़ी वेशभूषा में शामिल हुए। शौभायात्रा में डीजे साउंड के साथ गांव की रिंग रोड़ से होते हुए महिला पुरुष बच्चे सहित नाचते गाते हुए मेनारिया समाज के नोहरे में पहुंचे। जहां पर ठाकुरजी व तुलसी विवाह का आशीर्वाद एवं भामाशाह सम्मान समारोह संपन्न हुआ । ठाकुरजी व तुलसी जी के दर्शनों किये इस दौरान ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का मोठडा, माला व उपरणा द्वारा गांव वालों की तरफ से भेंट किया गया। प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने सम्बोधन में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में बताया। जोशी ने आमजन से केंद्र की योजनाओं का लाभ लेने का आव्हान किया ।एवं 22 जनवरी को प्रत्येक घर, मंदिर एवं गांव में दीपदान करने एवं दीपावली पर्व मनाने का आव्हान किया एवं गांव का धन्यवाद किया जिला प्रमुख ममता पंवार कहा कि गांव एवं समाज की प्रत्येक जरूरत को पूरा करने का आश्वासन दिया । विधायक डांगी से बांसड़ा गांव वासियों ने मुख्य सड़क से खेड़ली सम्पर्क सड़क को डामरीकरण करने हेतु निवेदन करने पर डांगी ने आश्वासन दिया की बहुत ही जल्दी इसका कार्य भी करवाया जायेगा । जिला मंत्री भंवरलाल भट्ट, वल्लभनगर उपप्रधान रोशन मेहता, पूर्व उप प्रधान मोहन मेनारिया, भरतकुमार व्यास बांसड़ा ने भी संबोधित किया।
विविध कार्यों का किया लोकार्पण:* सांसद मद से पूर्व में खुला बरामदा के 5 लाख एवं वर्तमान पंचायत समिति भरतकुमार व्यास के प्रार्थना पत्र से 6 लाख की राशी स्वीकृत हुई जिसमें 5 लाख की इंटरलॉकिंग लगाई एवं 1 लाख की स्ट्रीट लाइट लगवाई उक्त दोनों कार्यों का उद्गाटन सांसद जोशी द्वारा किया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष भंवरसिंह पंवार, भींडर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीघरा, वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगारची, पूर्व डेयरी चेयरमैन डॉ गीता पटेल, उप प्रधान रोशन मेहता, भींडर पंचायत समिति सदस्य भरतकुमार व्यास बांसड़ा, कालूलाल रावत, भींडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर शर्मा, भींडर नगर मंडल अध्यक्ष चमन सोनी, कानोड़ मंडल अध्यक्ष अनूप जी श्री माली, भींडर ग्रामीण महामंत्री गौतम रावत, वरनी सरपंच भेरूलाल चौबीसा, बग्गड़ पूर्व सरपंच भंवरलाल रावत, युवा नेताप्रकाश सेन बड़गांव, कानोड़ से दिनेश चौबीसा, गिरधारी सोनी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता एवं मेनारिया समाज के 52 गांवों के समाजजन उपस्थित रहा ।संचालन स्थानीय एडवोकेट राजमल मेनारिया द्वारा किया गया एवं मेनारिया समाज अध्यक्ष मदनलाल मेनारिया द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में आपपास के सभी गांवों से श्रद्धालु इस प्रोग्राम में उपस्थित रहे, मेनारिया समाज बांसड़ा का प्रत्येक परिवार की मौजूदगी से सफल आयोजन हुआ जिससे सभी समाजजन उपस्थित रहे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!