स्काउट एक आंदोलन है जिसमें बच्चों से बड़ों तक में उच्च कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास होता है : राज्य सचिव नरेंद्र ओदिच्य

लूणदा। कस्बे के किंजल पब्लिक स्कूल में पांच दिवसीय जिला स्तरीय धु्रव पद निपुण प्रशिक्षण शिविर हिंदुस्तान स्काउट गाइड शूरू हुआ। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यअतिथि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य सचिव और नेशनल ऑर्गेनाइजेशन कमीशन के सदस्य नरेंद्र ओदिच्य थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय संस्था के निदेशक मांगी लाल सालवी ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र चैबीसा ,सी पी रावल, गोपाल मेहता मेनारिया, शांता वैष्णव, दिलीप आमेटा, कुशाल सिंह शक्तावत, अनीता स्वर्णकार, अनिल शर्मा आदि थे। कार्यक्रम के सम्बोधित करते हुए राज्य सचिव ने कहा कि देश के किशोर वय एवं युवा बालक बालिकाओं का मानसिक ,शारीरिक एवं आध्यात्मिक विकास करके उन्हें परिवार, समाज और देश सेवा के लिए तैयार किया जाता है। ताकि वे बाहरी और अस्तित्व कौशल पर मजबूती से ध्यान देने के साथ ही समाज में रचनात्मक भूमिका निभा सके । स्काउट गाइड का मूल मंत्र समाज व राष्ट्र सेवा है । स्काउट का मतलब सेवा, प्रतिबद्धता ,एकता, अवसर और टीम होता है, यह एक आंदोलन है जिसमें बच्चों से बड़ों तक में उच्च कोटि की नैतिकता व योग्यता का विकास किया जाता है, स्काउट हमें अनुशासन के साथ लीडरशिप क्वालिटी,भाईचारा ,वातावरण से तालमेल बिठाना एवम जिम्मेदार नागरिक बनाना सीखता है। सेवा कार्य अपने घर से शुरु करते हुए माता-पिता की सेवा करनी है, घर में उनके घरेलू कामों में अपना सहयोग देने से करें । स्काउट गाइड का उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं की में छिपी हुई वास्तविक प्रतिभा को निखारना है। 1998 में शुरू हुए हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड में छः लाख सत्तर हजार सदस्यों ने जुड़कर नए आयाम स्थापित किया है। । ओदिच्य ने कहा कि आज भारत के लगभग समस्त प्रदेशों में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड एवं गाइड्स बालक बालिकाओं के लिए उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। वर्ष 2001 में भारत सरकार द्वारा एवं 2015 में राज्य सरकार द्वारा इसे भारत स्काउट एवं गाइड के समानांतर मान्यता प्रदान की गई। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा हिंदुस्तान स्काउट गाइड को राजकीय माध्यमिक उच्च माध्यमिक के 4630 विद्यालयों में स्काउट गाइड की गतिविधियां संचालित करने हेतुआवंटित किए गए हैं ,इसके अलावा कई निजी विद्यालय एवं महाविद्यालय को भी गतिविधि से जोड़ा गया है। जिला सचिव मदनलाल वर्मा ने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वाधान में प्रशिक्षण शिविर चल रहा है जिसमें जिले भर के सरकारी और निजी विद्यालयों से चयनित 250 स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण ले रहे हैं। जिला ऑर्गेनाइजर गाइड शांता वैष्णव ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर में स्काउट गाइड को स्काउटिंग नियम, प्रार्थना ,ध्वज गीत, प्रतिज्ञा, स्काउटिंग इतिहास, पायनियरिंग नोटिंग, ब्रिज, लेसिंग, हाइक ,एडवेंचर आदि का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । इस अवसर पर आयोजक किंजल पब्लिक स्कूल द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!