भींडर में शीतला सप्तमी पर महिलाओं ने शीतला माता जी की पूजा-अर्चना की

जयदीप चौबीसा(जेडी) भींडर।भींडर उपखंड मुख्यालय से आसपास के गांव में सोमवार को महिलाओं में शीतला सप्तमी मनाई गई। रविवार को अल सुबह से ही शीतला माता के स्थानको पर महिलाएं सज धज कर महिलाओं ने शीतला माता की पूजा अर्चना की तथा सुख समृद्धि की कामना का आशीर्वाद मांगा साथ ही ठंडे पकवानों का भोग लगाया बाद में महिलाओं ने कथा श्रवण की और मंगलगीत गाये। इस दिन माता जी को ठंडा नैवेद्य चढ़ाकर ठंडा खाने की परंपरा है। इस दिन घरों में चूल्हे नहीं जलते हैं। साथ ही घर-घर मे विशेष औलिया बनाया जाता है
News Image
error: Content is protected !!