चित्तौड़गढ़ लोकसभा भाजपा प्रत्याशी जोशी के समर्थन में वल्लभनगर विधायक डांगी ने विभिन्न पंचायतों में किया जनसंपर्क

भींडर। वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी बुधवार को विधानसभा क्षेत्र के भाजपा भींडर ग्रामीण मंडल व केरेश्वर मंडल के हिता , किया खेड़ा,कलवल,धारता,जवतरा, सालेडा, खेताखेडा,बेजरडा महादेव जी ,चारगदिया, निमडी आदि गांवों के दौरें पर रहे। विधायक ने सभी मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए ,नुक्कड़ सभाएं की और कहा कि नरेंद्र मोदी को फिर से पीएम बनाना है, तो चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी जोशी को रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीताकर दिल्ली भेजना होगा, साथ ही कहा कि भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं गरीब जनता के लिए वरदान साबित हुई है, वहीं विधायक डांगी ने सभी गांवों में जनता की समस्याएं भी सुनी और पूरा करवाने का आश्वासन दिया।इस दौरान विधानसभा संयोजक भंवरलाल भट्ट, सहसंयोजक प्रकाश जैन, किसान मोर्चा जिला प्रभारी धनराज अहीर, लक्ष्मीलाल मेनारिया, केरेश्वर मंडल अध्यक्ष शंकर जाट, भींडर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी, वरनी सरपंच भेरू लाल चौबीसा, पंचायत समिति सदस्य भरत व्यास पूर्व सरपंच अशोक जैन पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह राव, लक्ष्मी लाल मेनारिया बंसीलाल अहीर पुरण अहीर गौरव चौबीसा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।