भीण्डर में मुस्लिम समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया पर्व, मांगी वतन की खुशहाली की दुआ

भींडर।गुरुवार को भीण्डर कस्बे में ईद का पर्व सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भीण्डर के ईदगाह में सुबह ईद की प्रमुख नमाज पढ़ी गई। ईद की नमाज अंदर की जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शाबान रज्जा ने अदा कराई व खैरुल मस्जिद बाहर के शहर के इमाम सैयदुल्ल इनाम ने खुत्बा पड़ा। इसके बाद मुल्क में शांति व अमन व खुशहाली की दुआ मांगी गई ।इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। एक माह रोजे रखने और इबादत करने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में ईद लेकर खासा उत्साह देखने को मिला।
News Image
error: Content is protected !!