श्रावण मास की हुई शुरुआत, शिवालयों में गूंजे ओम नमः के जयकारे

भींडर। भगवान भोलेनाथ के पवित्र श्रावण माह की शुरुआत सोमवार से शिवालयों में शुरू हो गई। अल सुबह से ही भक्त शिवालयों में ओम नमः शिवाय के जयकारे हर हर महादेव के जय करो से शिवालय पूरी तरह से गूंज उठे उठे थे। सुबह से ही भक्तगण महादेव की पूजा अर्चना करने के लिए कतारों में लग कर बिलपत्र, दूध दही शहद गने का रस सहित विभिन्न सामग्रियों से महादेव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर महादेव से आशीर्वाद लिया साथ ही आज से महिला व पुरुषों ने आज से 1 महीने तक पूरे सावन मास के व्रत उपवास रखेंगे। नगर के स्वयं भू भिंडेश्वर महादेव मंदिर में शाम को महादेव का विशेष श्रृंगार करवाकर महादेव की विशेष महाआरती हुई।
News Image
error: Content is protected !!