अडिंदा में आचार्य भरत सागर की प्रतिमा स्थापना और कलशारोहण के साथ प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न

मेवाड़ी खबर@उदयपुर। अतिशय क्षेत्र अडिंदा पार्श्वनाथ में चल रहे गुरु बिंब प्रतिष्ठा महोत्सव में आचार्य गिरनार सागर महाराज और गणिनी आर्यिका भरतेश्वरमति माताजी के सानिध्य में तीसरे दिन प्रतिष्ठाचार्य सुरेंद्र जैन सलूंबर के निर्देशन में प्रातः अभिषेक, शांतिधारा, पूजन, वास्तु विधान पश्चात हवन पुर्णाहूति हुई। प्रवक्ता अनिल स्वर्णकार ने बताया कि धर्मसभा में आचार्य भरत सागर महाराज का 30 वां आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन चेतन निमोडिया ने किया धर्मसभा के बाद ढोल नगाड़ों के साथ जयकारे लगाते हुए सभी श्रावक श्राविकाएं पंडाल से नवनिर्मित गुरु मंदिर में प्रतिमा स्थापना और कलशारोहण के लिए पहुंचे । नवनिर्मित गुरु मंदिर का लोकार्पण निर्मला देवी नरेंद्र कुमार कासलीवाल परिवार ने किया। गुरु मंदिर में आचार्य भरत सागरजी की प्रतिमा स्थापना का सौभाग्य सरोजदेवी लाजपतराय मित्तल जयपुर ने प्राप्त किया। गुरु मंदिर का शिखर निर्माण माता उमा देवी, सुमन देवी दीपक मित्तल जयपुर ने, नवीन चरण स्थापना बदामी देवी वसंतलाल कीकावत परिवार ने, मुख्य कलश आरोहण मनोरमा देवी रमेश रजावत परिवार ने ,मुख्य वेदी निर्माण सीमा देवी राजीव जैन गाजियाबाद ने, मुख्य द्वार हेतु पूनम देवेंद्र बाकलीवाल जयपुर ने सौभाग्य प्राप्त किया। धर्म सभा में गुरु भक्त परिवारों ने आचार्य श्री और आर्यिका भरतेश्वरमति माताजी का पाद प्रक्षालन कर शास्त्र भेंट किया आर्यिका भरतेश्वरमति माताजी ने गुरु मंदिर निर्माण में सहयोग करने वाले सभी गुरु भक्त परिवारों को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया आयोजक कमेटी द्वारा सभी दानदाताओं और अतिथियों का सम्मान किया गया। प्रतिष्ठा महोत्सव में सभी के लिए आशा- संजय वोरा परिवार, लोहारिया मुंबई की ओर से स्वामी वात्सल्य की व्यवस्था की गई। नवनिर्मित गुरु मंदिर में आचार्य भरत सागरजी महाराज की प्रतिमा और चरण स्थापना के बाद प्रतिमा पर विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक शांति धारा की गई। कार्यक्रम में प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेंद्र बोरा बांसवाड़ा, अशोक नश्नावत, राजमल नायक, दिलीप पाटनी, श्रीपाल बोहरा, दिनेश जैन, ओमप्रकाश कटारिया, विमल नायक, पवन कोठारी, बसंतलाल गनोडिया ,अडिंदा ट्रस्ट अध्यक्ष सुरेश हिंसावत, कमल सागोटिया, प्रवीण राज सांगावत सहित बांसवाड़ा, जयपुर ,लोहारिया, उदयपुर, मुंबई आदि कई गांवों शहरों के सैकड़ो श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!