परशुरामजी जन्मोत्सव : 10 मई को उदयपुर में निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने के लिए रुंडेड़ा विप्रजनों को दिया न्यौता

वल्लभनगर ।ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव अक्षय तृतीया 10 मई को है। इस कार्यक्रम के निमित्त उदयपुर में विप्र फाउंडेशन के बैनर तले पांच दिवसीय विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम 6 मई से जारी है। जिला महासचिव प्रेमशंकर रामावत, तहसील अध्यक्ष हुक्मीचंद सांगावत ने बताया कि आज बुधवार सुबह 8.30 बजे से एमबी कॉलेज इंडोर स्टेडियम में रक्तदान कार्यक्रम आयोजित होगा और कल गुरुवार को शाम 4 बजे भगवान परशुरामजी प्रतिमा स्थल, वल्लभाचार्य पार्क सेक्टर-11 में हवन, पूजन, अर्चन एवं आरती होगी। 10 मई परशुरामजी जन्मोत्सव पर शाम 4 बजे फतेह स्कूल से विप्र शंखनाद के साथ विशाल शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी। जिला संरक्षक व पूर्व उप सरपंच मोतीलाल भट्ट, तहसील उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेघावत ने बताया कि 10 मई को विशाल शोभायात्रा को लेकर विप्र फाउंडेशन जिला एवं तहसील स्तर के पदाधिकारी मंगलवार को ग्राम पंचायत रुंडेड़ा में लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुँचे, जहां विप्रजनों को परशुरामजी जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा शामिल होने का आमंत्रण पत्र देते हुए न्यौता दिया, तथा आज बुधवार को रक्तदान शिविर में भी भाग लेने के लिए आह्वान किया, जिसे रुंडेड़ा विप्र परिवार द्वारा इस निमंत्रण को स्वीकार किया गया। साथ ही इस विशाल शोभायात्रा में जगह-जगह रुंडेड़ा की प्रदेश सहित देश में प्रख्यात गैर नृत्य का प्रदर्शन ग्रामीणों द्वारा किया जाएगा, जो इस विशाल शोभायात्रा की मुख्य आकर्षक का केंद्र रहेगी। गैर नृत्य में सभी ग्रामीण पारंपरिक वेशभूषा धोती, कुर्ता, कसुमल लाल पाग एवं पाग पर पछेड़िया से सुसज्जित होकर पहुँचेंगे और दोनो हाथों में हनिया (लकड़ियां) लेकर ढोल की थाप पर वृत्ताकार में गैर खेलेंगे। निमंत्रण देने में देहात जिला महासचिव प्रेमशंकर रामावत, जिला संरक्षक मोतीलाल भट्ट, वल्लभनगर तहसील महामंत्री व उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल मेनारिया, तहसील संरक्षक राधाकिशन मेनारिया, वल्लभनगर तहसील उपाध्यक्ष लक्ष्मीलाल मेघावत, तहसील सचिव ओंकारलाल मेनारिया, मेनार ईकाई अध्यक्ष धनलाल मेनारिया, उदयलाल भट्ट, मोतीलाल मेनारिया, हिम्मतलाल भट्ट, मांगीलाल हिमावत, कैलाश छपनिया सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 10 मई एक साथ वल्लभनगर, भींडर, कानोड़ तहसील के विप्रजन भटेवर से रैली के रूप में शोभायात्रा हेतु होगे रवाना तहसील महामंत्री मांगीलाल सिंगावत ने बताया कि भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव 10 मई को फतह स्कूल से विशाल शोभायात्रा निकलेगी, उसमें वल्लभनगर, भींडर, कानोड़ तहसील के मेनार, वाना, रुंडेड़ा, वल्लभनगर, विजयपुरा, नवानिया, भटेवर, खरसान, बाठरड़ा खुर्द, खेरोदा, बाँसड़ा, भींडर, बामनिया, कानोड़, खेताखेड़ा, सालेड़ा, मेनपुरिया, कलवल गांवो के विप्रजन नेशनल हाईवे 48 पर स्थित भटेवर में 3 बजे एकत्र होंगे, जहां से सभी विप्रजन शोभायात्रा में शामिल होने के लिए एक साथ रैली के रूप में रवाना होंगे जो उदयपुर पहुंचने पर 4 बजे शुरू होने वाली शोभायात्रा में शामिल होंगे। शोभायात्रा फतह स्कूल से रवाना होकर सूरजपोल,अस्थल मंदिर, झीणी रेत, धानमंडी, देहली गेट, सूरजपोल होते हुए पुनः फतह स्कूल पहुंचेंगी, जहां पर धर्म सभा के बाद में महाप्रसादी के साथ ही पांच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!