खेरोदा में पद्मभूषण म सा का हुआ प्रवेश ,शाम को निकाला गया वरघोड़ा

खेरोदा। खेरोदा कस्बे में सोमवार को सुबह आचार्य पद्मभूषण म सा,निरूपण रत्न म सा आदी थाणा साधु साध्वी का मंगल प्रवेश हुआ। इस दौरान कस्बे के चतुर्विद श्री संघ का प्रवेश भटेवर रोड स्थित अनिल बडाला के खेत पर खेरोदा श्री संघ द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही दोपहर में पद्मभूषण म सा का प्रवचन हुआ। प्रवचन के बाद में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। शाम होने पर वरघोड़ा निकाला गया जिसमें श्रावक श्रविका द्वारा वरघोड़े में नाचते गाते हुए चल रहे थे महिलाए मंगल गीत गा रहे थे। वरघोड़े में हाथी,घोड़े की सवारी,रथ,बग्गिया के साथ बैंड बाजा से शोभायात्रा निकाली गई। जो आयोजन स्थल से रवाना होकर विद्यालय मार्ग,नागजी की बावड़ी,बस स्टैंड,सदर बाजार,होली चौक,गांधी चौक होते हुए जैन मंदिर पहुंची जहा पर भगवान की 1008 दीपक से महाआरती की गई। साथ ही पारणा राजपुरा तीर्थ पदयात्री का भी कस्बे में आगमन पर समाजबंधु द्वारा स्वागत किया गया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!