आज होगा भीण्ड़र में 600 प्रतिभाओ का सम्मान समारोह

भीण्ड़र।कीर्तिशेष श्री गजेन्द्र सिंह शक्तावत स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला प्रतिभा सम्मान समारोह आज शनिवार प्रातः 10 बजे कृषि मण्ड़ी परिसर भीण्ड़र में आयाजित होगा। पुर्व विधायक प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया की कीर्तिषेष श्री गजेन्द्र सिंह शक्तावत स्मृति में प्रतिवर्ष ग्रामीण क्षैत्रो की प्रतिभाओ को भी आगे लाने एंव इस कार्यकम में कैरियर काउसंलर के माध्यम से ग्रामीण क्षैत्रो की प्रतिभाओ को निखारने के लिये आयोजित होने इस प्रतिभा सम्मान समारोह में वल्लभनगर विधानसभा क्षैत्र के वल्लभनगर, कुराबड़ एंव भीण्ड़र ब्लॉक के राजकीय एंव निजी विद्यालयो के 10 वीं एंव 12 वी बोर्ड़ परीक्षाओ में 80 प्रतिषत एंव उसमे अधिक अंक प्राप्त करने वाली 600 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जायेगा।