उदयपुर में उत्साह व उमंग के साथ मनाया 78वां स्वाधीनता दिवस

उदयपुर, 15 अगस्त। जिले भर में 78वां स्वाधीनता दिवस गुरुवार को उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। उदयपुर जिला मुख्यालय पर गांधी ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दी। ध्वजारोहण पश्चात मंत्री खराड़ी ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस, एनसीसी, स्काउट व गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया। समारोह में एडीएम प्रशासन दीपेन्द्र सिंह ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया। समारोह में उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, जिला प्रमुख श्रीमती ममता पंवार, विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम महापौर गोविन्द सिंह टांक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश ज्ञानप्रकाश गुप्ता, संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी अजयपाल लांबा, जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल, एसपी योगेश गोयल, युडीए आयुक्त राहुल जैन, नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी, जिला परिषद सीईओ कीर्ति राठौड़, पूर्व विधायक वंदना मीणा, उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, चन्द्रगुप्त सिंह चौहान सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी, शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी और शहरवासी मौजूद रहे।

शहीद के परिजनों व लोकतंत्र सैनानियों का सम्मानः
समारोह के दौरान मंत्री श्री खराड़ी ने उदयपुर के शहीद लेफ्टिनेंट अभिनव नागौरी के पिता धर्मचन्द्र नागौरी व माता सुशीला नागौरी, शहीद मेजर मुस्तफा की माता श्रीमती फातिमा, शहीद अर्चित वर्डिया की माता बीना वर्डिया, शहीद मोहनलाल तेजावत की पत्नी श्रीमती शंकर देवी तेजावत, स्वतंत्रता सेनानी श्री कन्हैयालाल की पत्नी श्रीमती चांद कुंवर को शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही लोकतंत्र सेनानियों का भी अभिनंदन किया गया।
परेड ने किया रोमांचित, एनएसएस ने मारी बाजी
समारोह का मुख्य आकर्षण एनसीसी मुख्यालय उदयपुर के लाइनिंग अधिकारी एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी प्रेमशंकर श्रीमाली व शारीरिक शिक्षक ओपी यादव के निर्देशन तथा परेड कमाण्डर आरआई गुलाब सिंह के नेतृत्व में की गई परेड रही। राजस्थान पुलिस, होमगार्ड, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों आदि की टुकड़ियों ने बैण्ड की धून पर कदम से कदम मिलाते हुए मार्च पास्ट किया। एक साथ अनुशासित ढंग से उठते कदमों से ग्राउण्ड मेंं मौजूद दर्शकों में उत्साह और देश भक्ति का संचार किया। परेड के दौरान पूरा ग्राउण्ड परिसर करतल ध्वनि और भारत माता के जयकारों से गूंजता रहा। पुलिस पुरूष टीम का नेतृत्व एसआई देवीलाल, महिला टीम का एसआई ममता, होमगार्ड पुरूष टीम का एचपीसी मनीष, महिला टीम का एचपीसी यशोदा, एनएसएस एसडी आर्मी विंग बॉयज का नेतृत्व विक्रमसिंह, एनएसएस एसडब्ल्यू गर्ल्स का शुभांगिनी, नेवल विंग का ईषा तथा एयरविंग का नेतृत्व दिग्विजय ने किया। इसी प्रकार एनसीसी जेडब्ल्यू आर्मी का दिव्यांशी, नेवल का आयुष व एयर का भव्य, भारत स्काउट बॉयज का रोवर दिव्यांश, गर्ल्स का ईशानी, हिन्दुस्तान स्काउट का प्लाटून कमाण्डर ने किया। पुलिस बैण्ड ने मास्टर कन्हैयालाल तथा दिगम्बर जैन विद्यालय की बैण्ड टीम ने कशिश पंवार के नेतृत्व में मार्च  पास्ट  किया। परेड में पुलिस पुरूष, एनसीसी एसडी नेवल बॉयज, जेडब्ल्यू नेवल तथा भारत स्काउट बॉयज एण्ड गर्ल्स टीम ने बाजी मारी।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!