मंडफिया।भगवान श्री सांवलिया जी सेठ मंडफिया के दरबार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सांवलिया जी मंदिर प्रभारी राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर लाखो भक्तों ने भगवान श्री सांवलिया जी सेठ के दर्शन किए। मंदिर में हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के उद्घोष से सर्वत्र वातावरण कृष्ण भक्ति में ओत – प्रोत हो गया। रात्रि 12 भगवान की महा आरती के बाद भोग लगाकर सभी को पंजेरी एवं काजू-बादाम व मावे से बना प्रसाद सभी भक्तों को वितरण किया गया। इससे पूर्व मंडफिया कस्बे में बाहर से आए व्यायामशाला के पहलवानों द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें पहलवानों ने विभिन्न तरह के करतब दिखाकर लोगों का मनमोह लिया। जन्माष्टमी पर्व पर रात भर भक्तों की रेलम पेल बनी रही। जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर को सुगंधित फूलों व विद्युत चली झांकियां व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। जन्माष्टमी पर्व पर मंदिर प्रशासन द्वारा भक्तों की सुविधा हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई। मंदिर मंडल की ओर से भव्य भजन संध्या का आयोजन भी किया गया जिसमें भक्तों ने देर रात्रि तक भजनों का आंनद लिया।