भींडर में जन्माष्टमी पर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जय करो से श्री हरि मंदिर गूंज उठे, मटकी प्रतियोगिता हुई।

भींडर,मेवाड़ी खबर।उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गावों में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में रिमझिम बरसात की बूंदाबादी के बीच मध्यरात्रि 12 बजे श्री हरि मंदिरों में भगवान का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से श्री हरि मंदिर गूंज उठे साथ ही भगवान श्री कृष्ण की विशेष झांकी सजाई गई और महाआरती हुई। उसके बाद पंजरी का प्रसाद वितरण हुआ। वही पूरी रात्रि को मंदिरों में सत्संग हुआ। मंगलवार को सनातन धर्मोत्सव सेवा समिति सूरजपोल पर विशाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें युवाओं ने पिरामिड बनाकर एक के बाद एक प्रयास किया पानी की बोछारों के बीच युवाओं की टोली ने काफी मशक्कत के बाद खूब प्रयास करने के बाद अंत में अंत में जाकर सफलता मिली उसके बाद मटकी कन्हैयालाल वेणावत ने मटकी फोड़ी गई ।भींडर नगर के आराध्यदेव नृसिंह भगवान मंदिर पर भी मटकी फोड़ी गई। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थाना अधिकारी पुनाराम गुर्जर मय जाप्ता तैनात रहा।
oplus_0

कृष्ण जन्माष्टमी देश व प्रदेश में में धूमधाम के साथ मनाई गई।भींडर में भी बच्चे घर-घर में बच्चे कृष्ण स्वरूप मे नजर आ रहे थे। बच्चों के परिजनों ने बच्चों को भगवान श्री कृष्ण की ड्रेस पहनाकर तैयार कर रहे थे। जिससे बच्चे अपनी संस्कृति से जुड़ रहे हे। बच्चे पूरे दिन अठखेलिया करते नजर आएइसी के तहत भींडर निवासी विट्ठल सोनी सुपुत्र देवेंद्र सोनी ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान कृष्ण के रूप में बना और उसने उसके बाद एक धार्मिक कार्यक्रम में भी भाग लिया।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!