विधायक डांगी रहे भींडर के दौरे पर सड़क निर्माण के कार्यों का मोटर साईकिल पर बैठ कर कार्यकर्ताओ के साथ निरीक्षण किया

भींडर। वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने बुधवार को भींडर नगर के दौरे पर रहे नगर में में चल रहे सड़क निर्माण के कार्यों का मोटर साईकिल पर बैठ कर कार्यकर्ताओ के साथ नगर में बन रहे सड़कों का निरीक्षण किया एवं शौकाकुल परिवारों के वहां सांत्वना देने गए। इस अवसर पर हीरा लाल पंड्या इन्द्र लाल फान्दोत, महामंत्री कृष्ण गोपाल मूंदड़ा, विनोद मौर्य,पार्षद अली असगर बोहरा ,मोहन रावत गोवर्धन भोई,पूर्व पार्षद हितेश व्यास,दिनेश भट्ट महिला मोर्चा के उषा चौबीसा ,मीना टेलर ,सत्यनारायण भोजावत,युवा नेता गौरव भोजावत सहित कई कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।
News Image
error: Content is protected !!