विधायक डांगी ने भींडर में की जनसुनवाई समस्याओं का हुआ हाथों- हुआ हाथ समाधान, भींडर पालिका की बोर्ड बैठक बुलाने को लेकर पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को सोपा पत्र

भींडर ।वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस भींडर में प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जनसुनवाई की, जनसुनवाई में भींडर नगर पालिका कि तीन साल से साधारण सभा नहीं होने की शिकायत पर डिडिआर उदयपुर को विधायक द्वारा निर्देशित किया गया ,कि जल्द साधारण सभा का आयोजन करवाया जाए साथ ही भींडर नगर पालिका के पार्षदों ने भी जनसुनवाई के दौरान कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी को पत्र दिया जल्द बोर्ड बैठक बुलाई जाए भींडर नगर में मटमैले व गंदे पानी की सप्लाई कि नगरवासियों ने विधायक के समक्ष शिकायत कि जिस पर विधायक डांगी ने संबंधित विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि फील्टर प्लांट का कार्य जल्द पुरा किया जाएं और स्वच्छ व अच्छे पानी कि सप्लाई की जाएं, वहीं पाणुदं से पहुंचे ग्रामीणों ने राशन कम मिलने कि शिकायत करते हुए राशन डीलर को हटाने की मांग की जिस पर विधायक ने भींडर उपखंड अधिकारी को निर्देशित करते हुए, पूरे मामले को दिखाने की बात कही, वही सवना के किसान कमलाशंकर मीणा ने दो साल पूर्व राशी जमा करवाने के बावजूद भी थ्री फेज कुंए पर कृषि कनेक्शन नहीं होने की शिकायत लेकर पहुंचा तो विधायक द्वारा बिजली विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे कार्यों को जल्द निपटाया जाए, साथ ही बिजली, सड़क, पानी आदि शिकायतें प्राप्त हुई, जिस पर विधायक डांगी द्वारा मौके पर ही कई समस्याओं का हाथों-हाथ निदान किया गया, वही कई समस्याओं को लेकर विधायक द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनी ने नगर विकास कार्यों को लेकर रखी मांगे: भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष चमन लाल सोनी ने विधायक के समक्ष भींडर नगर में रिंग रोड, नगर की समस्त सड़कों को जल्द बनाया जाए भींडर नगर में भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर बाईपास रोड़ सहित विभिन्न विकास कार्यों को लेकर मांग रखी इस पर विधायक डांगी ने मंडल अध्यक्ष को आश्वासन दिया की समस्त काम पूरे होगे।

oplus_0

नगर में गौशाला खोलने को लेकर
भिंडेश्वर गौ सेवा समिति के पदाधिकारी नेगौशाला के लिए जमीन आवंटन के लिए दिया ज्ञापन: भिंडेश्वर गौ सेवा समिति के पदाधिकारी ने विधायक के समक्ष भींडर में गौशाला के लिए जमीन आवंटन के लिए मांग को लेकर ज्ञापन दिया जिस पर विधायक डांगी ने एसडीएम को पूरा मामला देखने के लिए दिशा निर्देश दिए पूरा कहा कि जल्दी इस काम को पूरा कर दिया जाएगा ।

जागरूक युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओ ने नगर की विभिन्न मांगों को लेकर दिया ज्ञापन:
जागरूक युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओ ने ज्ञापन देते हुए कहा कि भींडर में वर्षों से चली आ रही मांग दबेला व गंभीर सागर तालाब पर रिंग रोड बनाना और सूरजपोल स्थित कैलाश धर्मशाला का पुनः निर्णोद्वार करवाने के साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिस पर विधायक ने युवाओं को आश्वासन दिया।

विधायक ने तृतीय श्रेणी के एक शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिया ।

इस दौरान भींडर उपखंड अधिकारी रमेश बहेडिया, भींडर तहसीलदार सतीश पाटीदार, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ संकेत जैन, बिजली विभाग एक्सईएन घनश्याम वैष्णव, पीएचडी एईएन परशराम, भींडर पंचायत सहायक विकास अधिकारी बालु लाल प्रजापत, भाजपा विधानसभा संयोजक भंवर भट्ट, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, भींडर मंडल अध्यक्ष चमन लाल सोनी, भींडर पंचायत समिति सदस्य भरत व्यास बासड़ा, भींडर नगर पालिका पार्षद सुरेश कठालिया, मोहनलाल अली असगर बोहरा, पूर्व पार्षद हितेश व्यास, वरणी सरपंच भेरू लाल चौबीसा केरेशवर मंडल अध्यक्ष शंकर लाल जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष हीतां देवेन्द्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य हरलाल खटीक प ग्रामीण मंडल संयोजक भंवर लाल रावत ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पुष्कर जोशी जिला परिषद सदस्य मनोहर लाल मीणा बबरू माल धकडावला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गोवर्धन लाल भोई मुरली तिवारी , महामंत्री विनोद मौर्य, हीरालाल पंड्या, युवा नेता गौरव भोजावत सहित
सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों मौजूद रहे।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!