कानोड़ में मंडल अध्यक्ष निर्वाचन हेतु 36 कार्यकर्ताओं ने जताई दावेदारी,निर्वाचन प्रभारी चंद्रशेखर बोले उम्र,सक्रिय सदस्यता ओर अन्य मापदंडों के आधार पर ही बनेगा पैनल …. जिला निर्वाचन अधिकारी और कोर कमेटी करेगी पैनल तय

मेवाड़ी खबर@कानोड़। भाजपा संगठन पर्व के तहत उदयपुर देहात में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के पश्चात अब शेष रहे मंडलों में मंडल अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न की जा रही है । पूर्व में कुल 19 मंडलों के मंडल अध्यक्षों की घोषणा हुई ! सह निर्वाचन प्रभारी व मंडल महामन्त्री दिनेश जोशी ने बताया कि कानोड़ मंडल में मंडल अध्यक्ष निर्वाचन हेतु बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक धर्मशाला में मंडल निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर जोशी,सह निर्वाचन अधिकारी दिनेश जोशी, रामेश्वर प्रजापत एवं मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओर जनसंघ कालीन वरिष्ठ नेता गिरधारी सोनी के आतिथ्य में आवेदन संकलन ओर निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई ।

मंडल निर्वाचन प्रभारी चंद्रशेखर जोशी ने निर्वाचन नियमो ओर मापदंडों की जानकारी देते हुए कहा कि यह चुनाव नहीं पर्व है ,संगठन हित में पार्टी किसी एक को मंडल अध्यक्ष बनाएगी और शेष सभी आवेदन कर्ताओं और नए बनने वाले मंडल अध्यक्ष को बाद में परस्पर सहयोग , समता ,समन्वय , सामंजस्य और सौहार्दपूर्ण भाव के साथ हिल मिलकर संगठन को मजबूत बनाने और नई ऊंचाइयों पर ले जाना है।
संगठन में पद नहीं दायित्व दिया जाता है और मंडल अध्यक्ष कोई अलंकार ओर भव्यता या प्रदर्शन का दायित्व न होकर गुरुत्तर जिम्मेदारियों का ताज है।
चंद्रशेखर ने कहा कि प्रदेश से नियुक्त जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिले की कोर कमेटी द्वारा सभी प्राप्त आवेदनों पर मापदंडों ,निर्वाचन नियमों के आधार पर पैनल तैयार कर प्रदेश को भेजा जायेगा ।
मंडल सह निर्वाचन प्रभारी दिनेश जोशी ने निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी एवं कहा कि कानोड़ मंडल संगठन की रीति नीति ,अनुशासन और संगठन कार्यों हेतु जिले में एक आदर्श स्थान रखता है । संगठन पर्व में जिसे भी मंडल अध्यक्ष पार्टी बनाए उसके साथ जुटकर पार्टी के कार्य को प्राणपन से पूरा करेंगे ।
मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली ने पार्टी के निर्वाचन मापदंडों नियमों ओर संगठन की रीति नीति को सर्वोच्च आदेश बताते हुए स्वयं को आवेदन प्रक्रिया में शामिल नहीं होने की घोषणा करते हुए मंडल अध्यक्ष हेतु आवेदन नहीं किया। श्रीमाली ने कहा वे आगे भी संगठन जो आदेश ओर कार्य देगा उसे पूरा करेंगे।
कार्यक्रम में मंडल निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर ने सभी कार्यकर्ताओं की राय ओर सुझावों को सुना और फीडबैक लिया ।


दो घंटे तक चली बैठक में कुल 36 आवेदन मंडल अध्यक्ष हेतु आए।

इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष महावीर दक, वरिष्ठ नेता बाबरु लाल शर्मा,रामेश्वर प्रजापत, जुगल किशोर टेलर, सुरेश सोनी, मंडल उपाध्यक्ष पवन व्यास,गौतम अलावत्, रंजीत सिंह सारंगदेवोत् ,महिला मोर्चा जिला पदाधिकारी सरोज व्यास, भक्तप्रह्लाद चोबिसा, युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मेंद्र जारोली,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ओम प्रकाश सुथार,sc मोर्चा के प्रभु लाल खटिक,मंडल मंत्री हरेंद्र सिंह राव, अंबालाल लक्ष्यकार, आईटी सेल शुभम अलावत्, राजकुमार सहलोत् , हेमंत त्रिवेदी,विनोद जोशी, हितेंद्र सुथार, लोकेश पुरोहित,लक्ष्मी लाल ओड़, समेत भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!