मेनार में 26वा अम्बामाता पशुमेला 24 अक्टूबर से ग्राम पंचायत द्वारा प्लॉट आवंटन का कार्य किया शुरू, पंचायत ने काटे 800 प्लॉट, मेले में व्यापारियों का आना हुआ शुरू
मेवाड़ी खबर @वल्लभनगर उदयपुर जिले की ग्राम पंचायत मेनार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 8 दिवसीय 26वा विशाल अम्बामाता पशुमेला का उद्घाटन 24 अक्टूबर को मेनार ढंड तालाब के सामने हिरोला की छापर में होगा। ग्राम विकास अधिकारी मेनार, सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पंच सहित ग्रामीणों की राजीव गांधी सेवा केंद्र पर मेले की तैयारियों के मद्देनजर ग्राम पंचायत द्वारा बैठक प्रतिदिन की जा रही है। ग्राम विकास अधिकारी मेनार प्रभुदयाल यादव ने बताया कि मेले में इस बार 800 प्लॉट काटे गए हैं। मेले में व्यापारी आने शुरू हो गए है तथा प्लॉट आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो पहले आ रहे है उन व्यापारियों को प्लॉट आवंटन पहले किया जा रहा है।
साथ ही मेले में चिकित्सा, प्लॉट आंवटन, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली, पानी, छाया तथा बाहर से आने वाले व्यापारियों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करवाने को लेकर ग्राम पंचायत द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है। डाक बंगला मेनार से अमरपुरा चौराहा तक सड़क मार्ग को भी सही करवाया गया है, ताकि मेलार्थियों को मेले में आने के लिए कोई परेशानी नहीं हो।
ग्राम विकास अधिकारी मेनार प्रभुदयाल यादव ने बताया कि पशुमेले के लिए वाहन पार्किंग, कार पार्किंग एवं आइसक्रीम बेचने की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। जिसमें टू-व्हीलर वाहन पार्किंग का टेंडर 2 लाख 11 हज़ार रुपये में मुकेश कानावत, मेनार, कार पार्किंग का 95600 रुपये में मनीष लुणावत, दयाल लुणावत, मेनार एवं मेले में आइसक्रीम सेलिंग का टेंडर 1 लाख 25 हज़ार रुपये में राधिका आइसक्रीम अभिषेक गंगारामोत, मेनार तथा मेलार्थियों के लिए पेयजल आपूर्ति हेतु 290/- प्रति टैंकर दयाशंकर लुणावत के नाम हुआ है। मेले में मेलार्थियों हेतु मनोरंजन के लिए 25 से 30 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या का आयोजन होगा। प्लॉट आवंटन के दौरान ग्राम विकास अधिकारी मेनार प्रभुदयाल यादव, सरपंच प्रमोद कुमार, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत, वार्ड पंच दयाल लुणावत, शंकरलाल मेरावत, प्रेम पांचावत, हुक्मीचंद सुथार, प्रतिनिधि अम्बालाल रूपावत, जीवन दावोत, राजकुमार कानावत, नारायणलाल दियावत सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
मेले में मनोरंजन साधन सहित व्यापारियो के पहुँचने का क्रम जारी
यादव, उपसरपंच मांगीलाल सिंगावत ने बताया कि मेले में मनोरंजन के साधन चकरी, डोलर, मौत का कुँआ, जादूगर शो, प्यारेलाल शो, सर्कस, मनिहारी, चाट मसाला, पकोड़ी, होटल आदि की दुकानो के आने का क्रम शुरू हो गया है। इधर ग्राम पंचायत द्वारा मेले में पशुओ के लिए टीकाकरण, चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी, मोटरसाइकिल और कार पार्किंग व्यवस्था की जा रही है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खेरोदा थाने से पुलिस जवान व मेडिकल टीम 24 घंटे तैनात रहेगी।