आवास सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित 300 सड़क सुरक्षा अग्रदूतों को आरटीओ पारीक ने दिलायी शपथ

उदयपुर।परिवहन तथा सड़क सुरक्षा विभाग, आवास फाइनेन्सियर्शर लिमिटेड, राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम बुधवार को प्रताप गौरव केन्द्र में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले 300 प्रशिणार्थियों को आरटीओ नेमीचन्द पारीक ने सड़क सुरक्षा का संदेश देने का शपथ दिलाई। प्रशिक्षण समाप्ति पर सड़क सुरक्षा सन्देश लिखे हेलमेट वितरित किए गए। आरटीओ पारीक ने इस विशेष आयोजन के लिए राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी एवं आवास फाइनेन्सियर्स लि. टीम का आभार जताया। उन्होंने सभी प्रबुद्धजनों को सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनकर इस अभियान की थीम सुरक्षित भारत के लिए युवा जागृत-देश जागृत, युवा सुरक्षित-देश सुरक्षित के लिए संकल्प लेकर कार्य करने की अपील की। सोसायटी के परियोजना सह समन्वयक पी.सी. जैन ने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि सड़क सुरक्षा अनुकूल व्यवहार अपनाए जाने के लिए सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाने की आवश्यकता है अब तक सोसायटी द्वारा 85000 हज़ार सडक सुरक्षा अग्रदूत बनाकर उन्हें हेलमेट वितरित किये जा चुके है। आवास फ़ाइनेंशियर्स लि. के वाइस प्रसीडेन्ट हिमांशु शर्मा ने आवास के ध्येय वाक्य सपने आपके साथ हमारा के तहत युवाओं को सडक दुर्घटनाओं से हताहत होने को रोकने के लिए यह अभियान चलाया है, जिसके तहत अब तक राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी के सहयोग से 18000 हेलमेट प्रशिक्षण के बाद दे चुके है। इस वर्ष 8000 हज़ार देने की योजना है।, सीएसआर सब हेड अमित व्यास, वीरेंद्र सिंह राठौड़, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक हरीश चन्द्र ने भी उपयोगी जानकारी दी। प्रताप गौरव केन्द्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने कहा कि देश की प्रमुख समस्या के निराकरण के लिए सड़क सुरक्षा अग्रदूत बनाकर स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुरक्षित सडक संस्कृति विकसित करने का यह अनूठा अभियान है, जिसे समन्वित प्रयासों से सफल बनाना है। इस आयोजन में जैन युवा मित्र संस्थान, सेवा सदन, प्रताप गौरव केन्द्र आदि का सहयोग रहा। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पॉकेट बुक दी गई। मंच संचालन रिचा पीयूष ने किया। कार्यक्रम में डीटीओ अनिल सोनी, आवास फ़ाइनेंशियर्स लि. के ज़ोनल हेड दीपन तिवारी, मुख्य प्रबन्धक विनोद माली, धर्म जागरण के महिपाल सिंह, मुकेश, पवन मेहता, चितलेश भंसाली, महावीर चौपड़ा, राजेन्द्र प्रसाद, कपिल खोखावत, योगेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!