गुलाब का फूल देकर की समझाइश सड़क सुरक्षा माह

मेवाड़ी खबर@उदयपुर ।सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा शहर में आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई। कोर्ट चौराहा पर वाहनधारियों को गुलाब का फूल भेंट कर हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट का इस्तेमाल किए जाने के लिए प्रेरित किया। जिला परिवहन अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि अभियान की शुरुआत में लोगों को समझाइश के तहत जागरूकता लाई गई। उपाधीक्षक यातायात अशोक अंजना ने नवाचार करते हुए यातायात नियमों की पालना नहीं करने वालों को स्पॉट पर थोड़ी देर रोक कर सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी नमीचंद पारिख ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की दर में कमी लाने हेतु आम जन को जागरूक करना अनिवार्य है। आगामी दिनों मे इस तरह के और जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी ने बताया कि इस प्रकार की मुहिम को काफी लोगों ने सराहा।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!