गीतों पर थिरकी चौबीसा समाज की प्रतिभाएं, वीर रस की कविता ने देर रात तक जमे रहे श्रोता

मेवाड़ी खबर@कानोड|नगर पालिका के ब्रह्मपुरी स्थित चौबीसा सदन में चौबीसा समाज की सांस्कृतिक प्रतियोगिता में देश भक्ती गीतों पर एकल नृत्य कर प्रतिभाओं ने दर्शकों को खुब झुमाया, गजबण, घूमर, बन्ना बन्नी राजस्थानी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत हुए । दिव्या व्यास की “मेरा प्रणाम देश भक्तों को” कविता पर श्रोताओं ने खूब तालिया बजाई। कविता में वीर रस की कविता ने श्रोताओं को देर रात तक जमाए रखा ।सुगम संगीत पर स्वरों के शानदार ऊतार चढाव को श्रोताओं ने खूब सराहा। संगीत प्रतियोगिता में प्रतिक व्यास प्रथम व गुंजन व्यास द्वितीय रहे ,श्रेयांश व्यास व सूरज चौबीसा तृतीय रहे।कविता में श्रैया चौबीसा प्रथम ,जिज्ञासा द्वितीय व स्वरा तृतीय रही तो सीनीयर वर्ग में कामाक्षी व्यास प्रथम ,प्रियांशी द्वितीय व भरत व वेदिका तृतीय रहे।नृत्य प्रतियोगिता में यशस्वी प्रथम दर्शिका द्वितीय व धैर्य तृतीय रहे तो सीनीयर वर्ग में इशिका प्रथम, तेजस्विनी द्वितीय व हंसा व रक्षिता तृतीय रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संयोजन कथावाचक राजेन्द्र व्यास ने किया ।चौबीसा समाज के मेवाड स्तरीय इस आयोजन में हर आयु वर्ग के महिला-पुरुष ने भाग लिया ,94 वर्षीय गिरिजा शंकर व्यास ,84 वर्षिय गिरिजा शंकर बोस ने पूरे आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई तो 83 वर्षीय मोहन वोरा ने वालीबॉल प्रतियोगिता भाग लेकर सबको चौंका दिया । महिलाओं के लिए चम्मच रेस व कुर्सी रेस का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। परिधी प्रथम व यशस्वी द्वितीय रहे सीनीयर वर्ग में चित्रांक्षी प्रथम व निवेदिता द्वितीय रहे महिला वर्ग में कान्ता प्रथम व दीपिका द्वितीय रहे। चम्मच रेस में स्वरा प्रथम ,अवी द्वितीय रहे छाञ जूनियर में योषित प्रथम सीनियर वर्ग में दिव्या प्रथम व यशस्वी व चार्वी द्वितीय रहे।वालीबॉल प्रतियोगिता में सीनीयर वर्ग में प्रथम नीमडी व द्वितीय कानोड टीम रहे । समापन कार्यक्रम में शिक्षक नेता मुकेश व्यास ने विजेताओं का उत्साह बढाया, कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र जोशी ने किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया ।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!