विद्या निकेतन संस्कार का केन्द्र है अभिभावकों को विद्या निकेतन को समझना चाहिए:विधायक डांगी

भींडर,मेवाड़ी खबर। कानोड विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन उ.प्रा.विद्यालय में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक उदय लाल डांगी ने कहा कि विद्या निकेतन संस्कार का केन्द्र है अभिभावकों को विद्या निकेतन को समझना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला सचिव कालू लाल चोबीसा ने कहा हिन्दुओं का संगठित रहकर अपनी शिक्षा का प्रसार करते हुए आगे बढना चाहिए तभी हमारी संस्कृति बचेगी तभी हिन्दू ओर हिन्दुत्व बचेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनूप श्रीमाली ने की। विशिष्ट अतिथि डां.हर्ष वर्धन सिंह राव,शिवराज छींपा, मंजू छींपा,रामेश्वर जाट,रोशन भावसार, भाजपा मंडल महामंत्री दिनेश जोशी, गिरिधारी लाल सोनीआदि उपस्थित रहे। संस्थान के अध्यक्ष महेन्द्र जोशी ,सचिव बंशी लाल,प्रधानाध्यापक राजेन्द्र व्यास से अतिथियों का स्वागत किया ।संचालन दीपक शर्मा ने किया ।प्रतियोगिता में बालवर्ग में फतेहनगर प्रथम व वल्लभनगर द्वितीय रहे ।तरुण वर्ग में झाडोल प्रथम व उदयपुर द्वितीय रहे।किशोर वर्ग मे ऋषभदेव प्रथम व झाडोल द्वितीय रहे। कबड्डी बालवर्ग प्रथम में वल्लभनगर प्रथम, ऋषभदेव द्वितीय, किशोर वर्ग में सेमारी प्रथम व फतहनगर द्वितीय रहे।तरुण वर्ग में झाडोल प्रथम व सेमारी द्वितीय रहे। विधायक उदय लाल डागी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया ।प्रधानाध्यापक राजेन्द्र व्यास ने आभार व्यक्त किया।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!