युवाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ना होगा, तभी देश आगे बढ़ेगाजिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव-2024युवाओं ने दिखाई सांस्कृतिक व सृजनात्मक प्रतिभा

मेवाड़ी खबर@उदयपुर राजस्थान युवा बोर्ड के तत्वावधान में जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव – 2024 गुरूवार को जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में नगर निगम के सुखाड़िया रंगमंच सभागार में हुआ। इसमें ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाओं में अव्वल रहे जिले भर के युवाओं ने सांस्कृतिक और सृजनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला स्तर पर प्रथम रहे प्रतिभागी आगामी समय में प्रस्तावित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का उद्घाटन समारोह सुखाड़िया रंगमंच सभागार में उदयपुर विधायक ताराचंद जैन, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, एडीएम सिटी वारसिंह, समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक रंजना कोठारी तथा मुख्य जिला शिक्षाधिकारी महेंद्रसिंह जैन के आतिथ्य में हुआ। प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। संयुक्त निदेशक कोठारी, सीडीईओ श्री जैन आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए विधायक द्वय श्री जैन एवं श्री मीणा ने युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक और सृजन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा भारत की सबसे बड़ी ताकत है। युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा, तभी देश आगे बढ़ेगा। विकसित भारत का संकल्प युवाओं की दम पर ही साकार होगा। कार्यक्रम में सहायक निदेशक डॉ दिनेश बंसल, जिला शिक्षाधिकारी ननिहालसिंह चौहान, एडीईओ मुरलीधर चौबीसा सहित विभिन्न ब्लॉक शिक्षाधिकारीगण, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी तथा कला क्षेत्र से जुड़े से जुड़े लोग, प्रतिभागी आदि उपस्थित रहे। संचालन चेतन औदिच्य, किरणबाला भट्ट एवं रणवीर सिंह राणावत ने किया।

रंगारंग प्रस्तुतियां, विजेताओं को किया पुरस्कृत
युवा महोत्सव के तहत कुल 22 तरह की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक स्पर्धाएं प्रस्तावित थी। इनमें से उदयपुर जिले में 19 प्रतियोगिताएं जिला स्तर पर आयोजित हुई। शिक्षा विभाग ने यह स्पर्धाएं अलग-अलग स्थलों पर संपन्न कराई। जिले के विभिन्न ब्लॉक से आए युवाओं ने लोक नृत्य, गायन, लोक वाद्य, कविता-कहानी लेखन, भाषण, चित्रकला आदि स्पर्धाओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। शाम को श्रमजीवी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ मलय पानेरी, सीडीईओ महेंद्र कुमार जैन तथा नेहरू युवा केंद्र के जगदीश पानेरी के आतिथ्य में समापन समारोह हुआ। इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आभार सहायक निदेशक डॉ दिनेश बंसल ने व्यक्त किया।
यह रहे परिणाम
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तहत विज्ञान मेले में जयसमन्द ब्लाक के सुनील सालवी प्रथम, गिर्वा के प्रिस कुशवाह द्वितीय व झल्लारा के चिराग प्रजापत तृतीय रहे। समूह लोक नृत्य में भीण्डर की पूजा एवं दल प्रथम, झाडोल की अंजुकुमारी व दल द्वितीय व कुराबड़ की मनीषा मीणा एवं दल तृतीय रहे। एकल लोक नृत्य में भीण्डर ब्लॉक की पूजा चौबीसा, ख्ेरवाड़ा की प्रियांशी जोशी व बड़गांव की आकांक्षा प्रजापत क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। इसी प्रकार समूह लोक गायन में भीण्डर ब्लॉक के गुंजन व्यास एवं दल प्रथम, ऋषभदेव के जयदीप ढोली व दल द्वितीय एवं झाड़ोल की अंजु एवं दल तृतीय रहे। एकल लोक गायन में सलूम्बर ब्लॉक से पंकज ढोली प्रथम, गिर्वा से पायल कुंवर राजपूत द्वितीय व सेमारी से प्रितीश कुमार चौबीसा तृतीय, कविता लेखन में ऋषभदेव ब्लॉक से आरती मीणा प्रथम, बड़गांव से उर्मिला गायरी द्वितीय एवं गिर्वा से अंजली गांछा तृतीय, कहानी लेखन में गोगुन्दा से दिव्या कुम्हार प्रथम, गिर्वा ब्लॉक से लोकेश गमेती द्वितीय तथा झल्लारा से धीरज चौबीसा तृतीय रहे। इसी क्रम में चित्रकला में गिर्वा ब्लॉक से पुष्कर लखारा प्रथम, बड़गांव से दिनेश वागरिया द्वितीय एवं गोगुन्दा से निशा तृतीय, भाषण में झल्लारा ब्लॉक से धीरज चौबीसा प्रथम, खेरवाड़ा से जाह्नवी जैन द्वितीय व झाड़ोल से प्रीतल दवे तृतीय, हस्तकला में गिर्वा से हेमंतसिंह प्रथम, कुराबड़ से माहीकुमारी प्रजापत व मावली से लक्ष्मी जाट तृतीय रहे। टेक्सटाइल में बड़गांव की उर्मिला वैष्णव प्रथम रही। कृषि उत्पाद में वल्लभनगर ब्लॉक से विशाल जाट, बड़गांव से जतिन पुष्करना व मावली से हेमलता जाट क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। फड़ स्पर्धा में सलूम्बर ब्लॉक से कुशाल कुमार प्रथम, भीण्डर से मोहित व्यास द्वितीय व बडगांव से अर्जुनसिंह तृतीय रहे। रावण हत्था वादन में वल्लभनगर से मोक्षिता टेलर प्रथम रही। माण्डणा में सलूम्बर ब्लॉक की जाह्नवी जोशी प्रथम, वल्लभनगर की रवीना डांगी द्वितीय व ऋषभदेव की मोनिका तृतीय रही। कठपुतली में बड़गांव ब्लॉक की अनुष्का पुष्करना, आरती कुम्हार, जतिन पुष्करना प्रथम रहे। खड़ताल में झल्लारा के राजवीरसिंह और भपंग में कुराबड़ के तिलकराज मीणा प्रथम रहे। मोरचंग में भीण्डर के सत्यप्रकाश व्यास प्रथम तथा कुराबड़ के करण पटेल द्वितीय रहे।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!