सांसद रावत ने सुशीला मीणा से की मुलाकात, अच्छे स्कूल और अकादमी में प्रवेश  का दिलाया भरोसा-स्कूल में भी अच्छा मैदान बनवाएंगे, ताकि बढिया प्रेक्टिस कर सके

मेवाड़ी खबर@उदयपुर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और जहीर खान द्वारा प्रशंसा के बाद चर्चित हुई आदिवासी प्रतिभा सुशीला मीणा और उसके परिजनों से गुरुवार को सांसद डॉ.मन्नालाल रावत भी उसके गांव रामेर तालाब पिपलिया जाकर मिले। सांसद ने उसके साथ क्रिकेट भी खेला और बॉल पकड़ने की उसकी ट्रिक के बारे में भी पूछा। सांसद रावत गुरुवार सुबह प्रतापगढ जिले की धरियावद तहसील के गांव रामेर तालाब पिपलिया पहुंचे

स्कूल की छुट्टियां होने से सुशीला मीणा घर पर ही अपने अभिभावकों के साथ थी। सांसद ने सुशीला और उसके माता पिता का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और कहा कि आज सुशीला की वजह से पूरा आदिवासी समाज गौरवान्वित हो रहा है। सांसद को उसके पिता ने बताया कि गांव में और आसपास इन दिनों सुशीला की ही चर्चा है। जब से सुशीला का वीडियो वायरल हुआ है तब से वह गांव की चहेती बन गई है। सांसद ने परिवारजनों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि सुशीला की आगे की पढाई अच्छे विद्यालय में करवाने के साथ ही उसे अच्छी क्रिकेट अकादमी में प्रवेश दिलवाया जाएगा, ताकि गांव की यह बच्ची अपनी प्रतिभा को निखार सके। उन्होंने ग्रामीणों को भी भरोसा दिलाया कि स्कूल के विस्तार और अच्छा मैदान विकसित करने का प्रयास करेंगे ताकि वहां सुशीला और उसके जैसे दूसरे बच्चे भी प्रेक्टिस कर सके। सांसद रावत ने सुशीला के घर पास ही उसके साथ क्रिकेट खेला और फिर बॉल पकड़ने की ट्रिक के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसको किसी ने सिखाया नहीं है, बस देखकर सीख गई।

advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!