मेनार में आठ दिवसीय 26वां श्री अम्बामाताजी पशुमेले का बैलों के पूजन व ध्वजारोहण के साथ हुआ आगाज

वल्लभनगर। उपखंड क्षेत्र वल्लभनगर के मेनार में आठ दिवसीय 26वां श्री अम्बामाता विशाल पशुमेले का शुभारंभ हिरोला की छापर, मेला ग्राउंड में फीता काटकर व ध्वजारोहण के साथ गुरुवार सुबह 12.30 बजे चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी के बतौर मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद चित्तौड़गढ़ सीपी जोशी ने कहा कि मेले ही भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। पशुपालन, खेती बाड़ी के समग्र विकास में भी मेला कई मायने में सहायक है। इससे लोगों में खुशी का माहौल बनता है। मेनार के युवा खेल और शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे हैं और इसके मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र में 5-5 करोड़ की लागत से स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाए जाएंगे। मेनार को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए भरसक प्रयत्न करने के साथ विलेज टूरिज्म को बढ़ावा देंगे। अफीम किसानों के लिए भी 10 आरी के पट्टे दिलवाने प्रयास जारी हैं। वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने कहा कि मेनार के विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। चाहे केंद्र सरकार से बजट लाना पड़े, चाहे राज्य सरकार से, जिला परिषद से हो या विधायक मद से या पंचायत के माध्यम से जो काम होने चाहिए उन कामों को प्राथमिकता से पूरा करेंगे। मेनार के तालाबों के सौंदर्यीकरण के काम को भी प्राथमिकता से पूरा करेंगे। विधायक ग्रामीणों को गौपालन को बढ़ावा देने का आह्वान किया और इसके संरक्षण व संवर्धन पर जोर दिया। साथ ही चरागाह जमीन पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए भी लोगों से अपील की। स्वागत उद्बोधन में पूर्व उपसरपंच शंकरलाल मेरावत, अंबालाल रूपावत ने स्वागत भाषण दिया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह चौहान, प्रदेश संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ प्रमोद सामर, जिला मंत्री भंवरलाल भट्ट, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश जैन, मंडल अध्यक्ष मेनार विजयलाल मेनारिया, भंवरसिंह पंवार, जिला महामंत्री दीपक शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, सीआर प्रतिनिधि पुरुषोत्तम रूपावत, पूर्व सरपंच वाना लक्ष्मीलाल मेनारिया, उपखंड अधिकारी वल्लभनगर सतेंद्र पाटीदार, पुर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, मावली चेयरमैन हेमराज जाट, युवा मोर्चा अध्यक्ष संजय मेनारिया, पुर्व सरपंच अमरपुरा अशोक जैन, मंडल महामंत्री कालूलाल रावत, मंडल उपाध्यक्ष दुर्गाशंकर दवे, उपसरपंच मोड़ी मनोहरलाल मीणा, वरणी सरपंच भेरुलाल चौबीसा, कुण्डई सरपंच उदयलाल, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रेम लोहार, उपप्रधान रोशन मेहता, सरपंच मेनार प्रमोद कुमार, उपसरपंच मेनार मांगीलाल सिंगावत, पूर्व सरपंच मेनार ओंकारलाल भलावत, व्यापारी भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ जिला संयोजक चित्तौड़गढ़, बंशीलाल बंजारा, देहात कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी, कार्यवाहक तहसीलदार रणजीत यादव, व्यापारी भाजपा पशुपालन प्रकोष्ठ जिला संयोजक चित्तौड़गढ़, बंशीलाल बंजारा, विजयलाल एकलिंगदासोत, मांगीलाल लुणावत, अम्बालाल रूपावत, मांगीलाल मेरावत थे। कार्यक्रम का संचालन दर्शन मेनारिया, अम्बालाल रूपावत ने किया।

मेला प्रांगण में माँ जगदम्बा की गाजे बाजे के साथ लाए प्रतिमा

उद्घाटन समारोह से पुर्व ग्राम पंचायत एव ग्रामीण ढोल, थाली मादल के साथ माँ जगदम्बाजी के दरबार पहुँचे, जहाँ माता की विधिवत पूजन अर्चन कर माँ के जयकारो के साथ माँ जगदम्बाजी की प्रतिमा को मेला स्थल तक लेकर आए, तत्पश्चात पंडित मांगीलाल आमेटा के सानिध्य में पूजन के साथ मेला प्रांगण में प्रतिमा की स्थापना की गई। उद्घाटन समारोह की शुरुआत माता को दिप प्रज्ज्वलित के साथ हुई, तथा ग्राम पंचायत एवं ग्रामीणों द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों का 21 किलो फूलों की माला, मोटडा पहनाकर, तिलक लगा और उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया गया, तथा मेला उद्घाटन कार्यक्रम में पंडित के वैदिक मंत्रोचार के बीच विधायक उदयलाल डांगी ने श्री अंबामाता की पूजा अर्चना एवं आरती उतारी। इसके बाद कार्यकर्ताओं व ग्रामवासियों की मौजूदगी में लाल रिबन काटकर एवं ध्वजारोहण करके आमजन मेले का उद्घाटन किया। मेला अधिकारी प्रमोद कुमार, ग्राम विकास अधिकारी प्रभूलाल यादव ने बताया कि मेले में मेलार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए, जिससे पूरा मेला कैमरे की निगरानी में रहेगा। मेले में 800 प्लॉट्स आवंटित हो चुके है। प्रशासनिक व्यवस्था उपखंड अधिकारी वल्लभनगर सत्येंद्र पाटीदार व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस थाना खेरोदा से एसआई लक्ष्मण सिंह, जवान नितेश व पशुपालन विभाग से पशु चिकित्सा अधिकारी मेनार सीमा कुमारी मीणा, दरोली पशु चिकित्सक डॉ. विकास मीणा, नागेंद्र सिंह 24 घंटे अपनी सेवा दे रहे है।

ग्रामीणों ने विधायक, सांसद के सामने रखी विभिन्न मांगे

उद्घाटन समारोह में ग्रामीणों ने सांसद, विधायक से मेले की बाउंड्रीवाल की बनाने, मेला ग्राउंड में मंच पर डोम निर्माण, मेला प्रांगण में हाई मास्क लाइट, गांव के सभी रास्तो में नालियां सहित सीसी रोड, धण्ड तालाब स्थित महादेव मंदिर से खेड़ली तक डामरीकरण सड़क, नेशनल हाईवे 48 से वाया भागेला बावजी होते हुए मृदेश्वर महादेव तक डामरीकरण सड़क, पिपली चौक से बीएसएनएल ऑफिस हाइवे 48 तक डामरीकरण सड़क एवं बरोडिया महादेवजी तक सड़क निर्माण की मांग की तथा ग्रामीणों ने मेनार में स्थापित हो रहे 765केवी पावर ग्रिड का विरोध करते हुए मेनार में नहीं बनाने की मांग। जिस पर सांसद सीपी जोशी, विधायक उदयलाल डांगी, जिला प्रमुख द्वारा नरेगा योजना के अंतर्गत मेला ग्राउंड के चारो ओर बाउंड्रीवाल निर्माण, मेला ग्राउंड में मंच पर डोम निर्माण, मेला प्रांगण में हाई मास्क लाइट, गांव के दोनो जलाशयों के सौंदर्यकरण एवं गांव को ट्यूरिज्म विलेज के रूप विकसित करने की घोषणा की और जल्द कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि मेनार में स्थापित हो रहे 765केवी पावर ग्रिड नहीं बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।

उद्घाटन के दिन मेले में व्यापारी दिखे दुकानें में व्यस्त

वार्ड पंच प्रतिनिधि जीवन दावोत, राजकुमार कानावत, वार्ड पंच दयाल लुणावत ने बताया कि मेले में चकरी, डोलर, सर्कस, प्यारेलाल, ड्रेगन डोलर, खाने पीने की दुकानें, ऊनी वस्त्र, मवेशियों के श्रृंगार की दुकानें सजनी शुरू हो गयी है। मेले के पहले दिन व्यापारी दुकानों को सजाते हुए दिखे, तो कई व्यापारीयो के मावली मेले से आने का क्रम जारी है। मेले पशुओं का आना भी शुरू हो गया है। मेले को लेकर ग्रामवासियों में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। इधर, ग्राम पंचायत द्वारा मेले में पशुओ के लिए टीकाकरण, चिकित्सा व्यवस्था, बिजली, पानी, छाया, मोटरसाइकिल और कार पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है।

diwali advertisement

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!