भारतीय किसान संघ तहसील की बैठक का आयोजन

मेवाड़ी खबर@भींडर । रेलवे स्टेशन भींडर स्थित हनुमान मंदिर पर भारतीय किसान संघ की तहसील स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भींडर तहसील प्रभारी श्रवण कुमार उदयपुर जिला संगठन मंत्री कपिल देव एवं अन्य ,कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति रही इस बैठक में फसल खराबा बिजली की कटौती सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाना आदि समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। यह जानकारी तहसील अध्यक्ष कालू दास वैष्णव द्वारा दी गई।
News Image
error: Content is protected !!