मुख्यमंत्री शर्मा का भींडर नगर पालिका पार्षदों ने किया स्वागत

मेवाड़ी खबर@वल्लभनगर। जयदीप चौबीसा@जेडी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार रात्रि को वल्लभनगर विधायक उदय लाल डांगी के डबोक स्थित निवास पर पहुंचे जहां पर भींडर नगर पालिका पार्षदों ने भी मुख्यमंत्री शर्मा का स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान भींडर नगर पालिका पार्षद कल्पना व्यास ने मुख्यमंत्री को मेवाड़ी पगड़ी व उपरना पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही पूर्व स्वायत शासन विभाग मंत्री व निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली से भी मुलाकात की।इस अवसर पर पार्षद अली असगर बोहरा, मोहनलाल रावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद गोवर्धन लाल भोई पूर्व पार्षद हितेश व्यास आदि मौजूद रहे।

फोटो_पूर्व स्वायत शासन विभाग मंत्री व निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली से मुलाकात करते हुए पार्षदगण

Deepavali advertisement

Oplus_131072