डिस्कवरी किड्स पब्लिक सिनियर सैकंडरी विद्यालय में मेडिकल जांच शिविर का आयोजन

मेवाड़ी खबर@भींडर शिक्षा विभागीय नियमानुसार विद्यार्थियों का मेडिकल जांच शिविर डिस्कवरी किड्स पब्लिक सिनियर सैकंडरी विद्यालय भींडर में 14 नवंबर 2024 गुरुवार से, 5 दिसंबर 2024 तक प्रत्येक गुरुवार विद्यालय में समस्त विद्यार्थियों का कक्षावार बाल चिकित्सक से चिकित्सीय परामर्श व जांच का शिविर होगा।

विद्यालय प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि इस परामर्श व जांच शिविर की रिपोर्ट में कुल 24 पैरामीटर (डब्ल्यूबीसी कुल आरबी सीएचजीबी औसत कोशिका आयतन औसत कोशिका हीमोग्लोबिन रक्त समूह व ह्रदय गति व रक्त ऑक्सीजन)
जैसे टेस्ट किए गए।

भींडर के श्री गुलाब सिंह शक्तावत राजकीय चिकित्सालय के डाॅ. आकाश सोनी (शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ) व एपेक्स केयर लैब की टीम ने छात्र-छात्राओं की परामर्श व जांच की व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

advertisement