
विद्यालय प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बताया कि इस परामर्श व जांच शिविर की रिपोर्ट में कुल 24 पैरामीटर (डब्ल्यूबीसी कुल आरबी सीएचजीबी औसत कोशिका आयतन औसत कोशिका हीमोग्लोबिन रक्त समूह व ह्रदय गति व रक्त ऑक्सीजन)
जैसे टेस्ट किए गए।

भींडर के श्री गुलाब सिंह शक्तावत राजकीय चिकित्सालय के डाॅ. आकाश सोनी (शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ) व एपेक्स केयर लैब की टीम ने छात्र-छात्राओं की परामर्श व जांच की व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
advertisement



