स्वामी विवेकानंद परिषद भींडर की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न

मेवाड़ी खबर@भींडर। राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय चांद पोल भिंडर में नगर के विभिन्न विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्रों की सामान्य ज्ञान एवं निबंध प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग में संपन्न हुई जिसमें 55 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया स्वामी विवेकानंद परिषद की ओर से विजेता छात्र-छात्राओं को 12 जनवरी 25 को आयोजित सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम के तहत प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा ।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को
इस अवसर पर परिषद परिवार की ओर से प्रकाश लाल वया, भगवती लाल आमेटा, मांगीलाल साहू अध्यक्ष ,गोपी कृष्ण आमेटा सचिव, प्रकाश चंद्र कुदाल कोषाध्यक्ष, कार्यक्रम सह प्रभारी मदन चौबीसा,ओम प्रकाश चौबीसा, मनीष आमेटा ,पंकज आमेटा, दशरथ सिंह चौहान, जानकी लाल चौबीसा,राजेश कुमार नागदा, दिनेश कुमार चौबीसा, मनोज कुमार मुनेत। चंद्र प्रकाश चौबीसा,दिलीप कुमार मेहता, राजेंद्र सिंह जी दाहिमा, रवि चौबीसा, लाल शंकर चौबीसा,सहित परिषद के कई सदस्य गण उपस्थित रहे।

advertisement