विप्र फाउंडेशन की ओर से होली स्नेह मिलन समारोह का हुआ आयोजन, परशुरामजी जन्मोत्सव को लेकर की चर्चा

वल्लभनगर। विप्र फाउंडेशन वल्लभनगर ब्लॉक की ओर से श्रीराम होटल कीरकी चौकी में गुरुवार को सांय 5 बजे होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सद्भाव, प्रेम और एकता को बढ़ावा देना था, जो होली के त्योहार की मूल भावना के अनुरूप है। कार्यक्रम में परशुरामजी जन्मोत्सव को लेकर उदयपुर में 26 से 30 अप्रैल तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई तथा 27 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा में क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में विप्रजन को शामिल होने की अपील की गई। इस शोभायात्रा में एक लाख विप्रजनों के शामिल होने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्लभनगर तहसील अध्यक्ष भगवतीलाल मेनारिया ने की, विशिष्ट अतिथि के क्रम में युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा, जिला संरक्षक हुक्मीचंद सांगावत, मोतीलाल भट्ट, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश कुमार पालीवाल, पूर्वी जिला महासचिव प्रेमशंकर रामावत, मोहनलाल मेनारिया, जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता, भींडर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष लता चौबीसा, रोजगार प्रदेश महासचिव गणेशलाल नागदा, प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ घनश्याम मेनारिया, तहसील महासचिव डालचन्द नागदा, मांगीलाल लाल सिंघावत, हरीश शर्मा, सत्य कुमार शर्मा, प्रवीण आमेटा, लोकेश मेनारिया सहित अन्य थे। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का वल्लभनगर ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों का मोटडा, तिलक, उपरणा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल ने विप्र फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं। यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाने और सामाजिक समरसता को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है। साथ ही परशुरामजी जन्मोत्सव को लेकर 27 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा में वल्लभनगर, भींडर ब्लॉक से ज्यादा से ज्यादा संख्या में विप्रजन को शामिल होना है, जिसके लिए हर घर तक पहुँच पीले चावल रखकर निमंत्रण देना है। जिला संरक्षक हुक्मीचंद सांगावत, तहसील अध्यक्ष भगवतीलाल मेनारिया ने कहा कि हम सब विप्रजनों को एक साथ एकजुटता दिखाते हुए चलना है और हमारे समाज को मजबूत करना है, जिसके लिए किसी भी समय किसी भी विप्रजन की सहायता के लिए हमें हर समय तत्पर रहना है। युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि विप्रजन को संगठित होकर कार्य करना है और हम परशुरामजी के वंशज है, जिससे हमें हार नहीं माननी है और विप्रजन को शिक्षा, संस्कृति, संगठन और सेवा को आधार बनाकर सामूहिक प्रयास करने होंगे। इसके साथ ही, आधुनिक समय की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए प्रगतिशील दृष्टिकोण अपनाना होगा। कार्यक्रम का संचालन तहसील महामंत्री डालचंद नागदा ने किया। अंत में तहसील अध्यक्ष भगवतीलाल मेनारिया ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सैकड़ों विप्रजन शामिल हुए।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!