भींडर जिला चिकित्सालय में अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया

मेवाड़ी खबर@भींडर। स्थानीय जिला चिकित्सालय भीण्डर में फ्लोरेंस नाईटीन्गेल के जन्मदिवस पर नर्सेज डे मनाया गया,जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ राजीव आमेटा ने दीप प्रज्वलित कर लेडी विथ लैंप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की,इस अवसर पर डॉ कमलेन्द्र सिंह ने सभी नर्सिंग ऑफीसर को शुभकामनाएं दी,कार्यक्रम की शुरुआत में नर्सिंग अधीक्षक सुरेश दक ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर हर वर्ष 12 मई को जिला स्तर और राज्यस्तर इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जाता है पर इस वर्ष युद्ध की परिस्थितियों को देखते हुए सभी बड़े आयोजन स्थगित कर दिए गए,नर्सेज ऑफीसर अतुल आमेटा ने नर्सेज की एकता और संघटन को शक्तिशाली बनाने पर जोर दिया,पंकज कुमार चौबीसा ने अपने व्यक्तव्य मे बताया कि जिस तरह कोरोना काल मे सफेद वर्दीधारी सैनिकों ने कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं दी है इसी प्रकार युद्ध की इन प्रतिकूल परिस्थितियों में सभी नर्सेज कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहेंगेजन्मदिवस पर नर्सेज डे मनाया गया,जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ राजीव आमेटा ने दीप प्रज्वलित कर लेडी विथ लैंप की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की,इस अवसर पर डॉ कमलेन्द्र सिंह ने सभी नर्सिंग ऑफीसर को शुभकामनाएं दी,कार्यक्रम की शुरुआत में नर्सिंग अधीक्षक श्री सुरेश दक ने बताया कि फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस पर हर वर्ष 12 मई को जिला स्तर और राज्यस्तर इस कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया जाता है पर इस वर्ष युद्ध की परिस्थितियों को देखते हुए सभी बड़े आयोजन स्थगित कर दिए गए,नर्सेज ऑफीसर अतुल आमेटा ने नर्सेज की एकता और संघटन को शक्तिशाली बनाने पर जोर दिया,पंकज कुमार चौबीसा ने अपने व्यक्तव्य मे बताया कि जिस तरह कोरोना काल मे सफेद वर्दीधारी सैनिकों ने कोरोना योद्धा के रूप में सेवाएं दी है इसी प्रकार युद्ध की इन प्रतिकूल परिस्थितियों में सभी नर्सेज कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे ,इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के डॉ राजीव आमेटा डॉ कमलेन्द्र सिंह नर्सिंग अधीक्षक सुरेश दक, नर्सिंग ऑफिसर सम्पत रैगर,अतुल आमेटा,दुर्गा चौबीसा,रमिला कुमारी,लीला मीणा,भेरूलाल मीना,अफसाना पठान, हेमलता मीणाहेमन्त जाटोलिया,प्रकाश मेघवालकविता जाट,उमेश सालवी,सीमा गाडरी,उपासना नायक अनिल खटीक,रुचि गायरी ,नरेंद्र कलाल,मनीष भावसार,संजय लबाना,लक्ष्मी नारायण गुर्जर,दीप्ति गुर्जर,माया रोत,शंकर सालवी,अर्जुन सालवी,दीपेश रैगर,चेतन चौबीसा के साथ सभी नर्सेज ऑफिसर उपस्थित रहे,अंत मे संपत रैगर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।।