मेनार प्रीमियर लीग: 16 मई से रात्रिकालीन क्रिकेट का रोमांच

मेवाड़ी खबर@मेनार उदयपुर बर्ड विलेज मेनार में 16 मई से शुरू होने वाली मेनार प्रीमियर लीग (एमपीएल) की तैयारियां जोरों पर हैं। पहली बार आयोजित इस रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिन्हें 8 टीमों में बांटा गया है। मधुश्याम स्टेडियम में होने वाले इस पांच दिवसीय टूर्नामेंट में सभी मैच 8-8 ओवर के होंगे, और आईपीएल के नियम लागू रहेंगे। विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।ऑक्शन में उत्साह, गोटी सिस्टम से हुआ खिलाड़ियों का चयन टिम मेनार के दुर्गेश मेनारिया ने बताया की प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन एक ऑक्शन के माध्यम से किया गया, जिसमें सभी 8 टीमें और उनके मालिक (ऑनर) शामिल हुए। ऑक्शन में खिलाड़ियों को बल्लेबाज, ऑलराउंडर और गेंदबाज श्रेणियों में बांटा गया। सबसे पहले गोटी सिस्टम के जरिए प्रत्येक टीम के लिए कप्तान चुने गए। इसके बाद, बाकी खिलाड़ियों का चयन भी गोटी सिस्टम के आधार पर हुआ, जिसने ऑक्शन में रोमांच और निष्पक्षता का तड़का लगाया। स्थानीय युवा छात्रों से लेकर नौकरीपेशा खिलाड़ियों तक, सभी ने ऑक्शन में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम में संतुलित मिश्रण देखने को मिला, जिसमें अनुभवी और उभरते खिलाड़ियों का समावेश है।टूर्नामेंट का प्रारूप और उत्साह प्रतियोगिता में 8 टीमें दो राउंड के लीग मैचों में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। पॉइंट टेबल में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। प्रत्येक मैच रात में मधुश्याम स्टेडियम के मैदान पर खेला जाएगा, जहां पिच तैयार करने और साफ-सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और कई भामाशाहों ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणा की

खेल भावना और युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन
मेनार प्रीमियर लीग का मुख्य उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और गांव के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करना है। आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट न केवल मनोरंजन का साधन बनेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर क्रिकेट को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!