भींडर में 27 में जुलाई को निकलेगी ऐतिहासिक कावड़ यात्रा, बैनर पोस्टर का हुआ विमोचन
मेवाड़ी खबर@भींडर।
भीण्डेश्वर कावड़ यात्रा समिति के तत्वावधान में व्याशेश्वर महादेव से भीण्डेश्वर महादेव तक निकलने वाली कावड़ यात्रा इस बार 27 जुलाई को निकलेगी। कावड़ यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। कावड़ यात्रा को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया एवं नगर के समस्त मंदिरों व देवालयों में पीले चावल रखकर निमंत्रण पत्र रखे गए साथ ही नगर के समस्त हिंदू संगठनो को भी निमंत्रण पत्र दिए गए। इस वर्ष कावड़ यात्रा में महादेव की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी। कार्यक्रम के दौरान
भीण्डेश्वर कावड़ यात्रा समिति के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे थे