भींडर ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित

महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में युवा महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि
भींडर।महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भींडर (पीएम श्री विद्यालय) परिसर में राजस्थान युवा महोत्सव ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम गुरुवार को शुभारंभ हुआ। समारोह में एसडीएम मोनिका जाखड़ की अध्यक्षता में शानदार और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कुल 1029 रजिस्टर्ड प्रविष्टियों में से 900 प्रतिभागियों ने सक्रिय भाग लिया।सभी प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मोमेंटो और प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। उदयपुर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष व हिता ग्राम पंचायत सरपंच माधव लाल अहिर ने विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत का शुभकामना संदेश सभी को पढ़कर सुनाया। शुभकामना संदेश में विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के 50 बालक बालिकाओं को विधायक द्वारा भारत भ्रमण पर ले जाने की घोषणा की गई।इस मौके पर तहसीलदार सुनीता सांखला,भींडर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष खेमराज मीणा पार्षद सलीम मोहम्मद गोपाल चौबीसा,केदारिया सरपँच राम लाल शर्मा, तहसीलदार कानोड़ सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।