कुएं पर पानी भरते समय करंट लगने से एक युवक की मौत

रिपोर्ट-ओम प्रकाश
लसाड़िया। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत टेकण के गांव पाटलिया फला में कुएं पर पानी भरते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। लसाडिया थानाधिकारी लालुराम जाट ने बताया कि कुएं पर पानी भरते समय रूपा पिता पुरा मीणा 32 वर्ष निवासी टेकण पाटलिया फला के करंट लगने से रुपा क़ो परिजन अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। शव को लसाडिया सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया।कूण चौकी एएसआई शम्भु सिंह ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
News Image
error: Content is protected !!