भींडर हॉस्पिटल के नवीन प्रवेश द्वार एवं कोविड वार्ड का विधायक प्रीति शक्तावत ने किया उद्घाटन

भींडर। स्थानीय गुलाब सिंह शक्तावत सामान्य चिकित्सालय के नवनिर्मित प्रवेश द्वार एवं कोविड वार्ड का विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत द्वारा उद्घाटन किया गया। चिकित्सालय का प्रवेश द्वार जीर्ण शीर्ण हो चुका थी जिसकी जगह नया प्रवेश द्वार एवं 31.50 लाख रु की लागत का 20 बेड कोविड वार्ड बनाया गया है। इस मौके पर संबोधित करते हुए विधायक ने विधानसभा में सीएचसी, पीएचसी, सब सेंटर जैसे कई विकास कार्य गिनवाते हूए कहा कि हम हर क्षेत्र में विकास करवा रहे है और विपक्षी टांग खींचने का काम कर रहे है। कानोड़ में भी जल्द ही मॉडल हॉस्पिटल की बिल्डिंग खड़ी होगी। मेनार में ट्रॉमा सेंटर हमारे अथक प्रयासों का परिणाम है। भींडर हॉस्पिटल में डिजिटल एक्सरे मशीन, सिया मशीन, आईसीयू वार्ड जैसे कई कार्य हुए है। इस दौरान भींडर ब्लॉक अध्यक्ष खेमराज मीणा, नगर अध्यक्ष सुंदरलाल लिखमावत, सीएमएचओ शंकर लाल बामनिया, बीसीएमओ संकेत जैन, पूर्व नेता प्रतिपक्ष पूरण व्यास, पार्षद लता चौबीसा, सलीम मोहम्मद, संगीता गांगावत, मुबीना बोहरा, अब्दुल कादिर सहित कई लोग मौजूद रहे।
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
--
News Image
News Image
News Image
News Image
News Image
error: Content is protected !!